नेपाली विमान बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा, रनवे पर जंगली सुअरों से टकराया: अधिकारी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 00:33 IST2021-11-03T00:33:58+5:302021-11-03T00:33:58+5:30

Nepalese plane narrowly escaped from major accident, collided with wild boars on runway: Officials | नेपाली विमान बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा, रनवे पर जंगली सुअरों से टकराया: अधिकारी

नेपाली विमान बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा, रनवे पर जंगली सुअरों से टकराया: अधिकारी

काठमांडू, दो नवंबर नेपाल में एक निजी एयरलाइन कंपनी का एक विमान मंगलवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। देश के नेपालगंज हवाईअड्डा पर जब विमान उड़ान भर रहा था, तभी हवाईपट्टी पर उसकी टक्कर जंगली सुअरों से हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि सीता एयर की 9एन-एएचबी उड़ान नेपालगंज हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए हवाईपट्टी पर गति पकड़ रही थी तभी उसकी टक्कर तीन जंगली सुअरों से हो गई जो उसके रास्ते में आ गए थे।

नेपालगंज हवाईअड्डा के प्रमुख सुभाष झा ने बताया कि विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 17 मुसाफिर सवार थे। उन्होंने कहा कि पायलट ने विमान के जंगली सुअरों से टकराने के बाद उड़ान भरने को टाल दिया। विमान से टकराने पर जंगली सुअर क्षत विक्षत हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepalese plane narrowly escaped from major accident, collided with wild boars on runway: Officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे