नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के फेफड़ों में इंफेक्शन; दिल्ली एम्स में किया जा रहा शिफ्ट, सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

By अनिल शर्मा | Published: April 19, 2023 08:39 AM2023-04-19T08:39:44+5:302023-04-19T08:55:26+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका था जब मंगलवार को राष्ट्रपति अस्पताल में भर्ती हुए। पिछले हफ्ते पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Nepal President Ram Chandra Poudel is shifted AIIMS Delhi found lung infection | नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के फेफड़ों में इंफेक्शन; दिल्ली एम्स में किया जा रहा शिफ्ट, सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

तस्वीरः ANI

Highlightsरामचंद्र पौडेल को मंगलवार सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।सांस लेने में तकलीफ के बाद पौडेल को काठमांडू के महाराजगंज में टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।फेफड़ों में इंफेक्शन के बाद महाराजगंज अस्पताल में दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया है।

काठमांडूः नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को फेफड़ों में इंफेक्शन का पता चलने के बाद दिल्ली के एम्स लाया जा रहा है। पौडेल को कल ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल फॉलोअप में पता चला कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल- महाराजगंज से एम्स दिल्ली में स्थानांतरित किया जा रहा है।

रामचंद्र पौडेल को मंगलवार सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नेपाल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 78 वर्षीय पौडेल को काठमांडू के महाराजगंज में टीचिंग अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के प्रशासन प्रमुख बैकुंठ थपलिया ने कहा था कि राष्ट्रपति पौडेल का इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति के ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स लेने के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी लेने प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने भी अस्पताल का दौरा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका था जब मंगलवार को राष्ट्रपति अस्पताल में भर्ती हुए। पिछले हफ्ते पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Web Title: Nepal President Ram Chandra Poudel is shifted AIIMS Delhi found lung infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे