नेपाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए रिकार्ड 394 परमिट जारी किये

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:00 IST2021-04-25T17:00:56+5:302021-04-25T17:00:56+5:30

Nepal issues a record 394 permits for Mount Everest, the world's highest peak | नेपाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए रिकार्ड 394 परमिट जारी किये

नेपाल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए रिकार्ड 394 परमिट जारी किये

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 25 अप्रैल बढती कोरोना वायरस महामारी के बावजूद नेपाल सरकार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के आरोहण के लिए इस साल अब तक 394 परमिट जारी किये हैं।

पर्यटन विभाग की निदेशक मीरा आचार्य ने कहा, ‘‘ हमने उन पर्वतारोही दलों के लिए अनुमति जारी की जिन्होंने उचित प्रक्रिया के तहत आवेदन दिया था। ’’

उन्होंने बताया कि पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्रालय ने इस साल शुक्रवार तक एवरेस्ट पर्वतारोहण के लिए 394 परमिट जारी किये जबकि पिछले साल उसने 2019 में रिकार्ड 381 परमिट जारी किये थे।

नेपाल सरकार का यह कदम माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की कथित भीड़ की सघन जांच के बीच आया है । एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई अब 8848.86 मीटर है।

नेपाल एवरेस्ट पर्वतारोहण से मिलने वाली आय पर काफी हद तक निर्भर है।

वैसे आचार्य ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘ मुझे एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की भीड़ की जानकारी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal issues a record 394 permits for Mount Everest, the world's highest peak

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे