नेपाल, भारत ने कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:12 IST2021-11-23T19:12:41+5:302021-11-23T19:12:41+5:30

Nepal, India sign MoU on mutual recognition of covid vaccination certificate | नेपाल, भारत ने कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए

नेपाल, भारत ने कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए

काठमांडू, 23 नवंबर भारत और नेपाल ने दो पड़ोसी देशों के पूर्ण रूप से टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए यात्रा संकट को कम करने के लिए कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की पारस्परिक मान्यता के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

यहां भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नेपाल में भारतीय राजदूत विनय एम क्वात्रा ने नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या सचिव रोशन पोखरेल के साथ काठमांडू में मंत्रालय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री वी. खाटीवाड़ा भी मौजूद रहे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों देशों के स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच समझौता ज्ञापन, दोनों देशों के पूरी तरह से कोविड-19 टीकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसमें कहा गया है, ‘‘यह भारत और नेपाल के बीच कोविड-19 से संबंधित मजबूत सहयोग और समन्वय में एक और मील का पत्थर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal, India sign MoU on mutual recognition of covid vaccination certificate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे