नेपाल-भारत द्विपक्षीय सुरक्षा बैठक संपन्न, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण पर हुई चर्चा: नेपाल सेना

By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:12 IST2021-10-29T23:12:56+5:302021-10-29T23:12:56+5:30

Nepal-India bilateral security meeting concluded, training and capacity building were discussed: Nepal Army | नेपाल-भारत द्विपक्षीय सुरक्षा बैठक संपन्न, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण पर हुई चर्चा: नेपाल सेना

नेपाल-भारत द्विपक्षीय सुरक्षा बैठक संपन्न, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण पर हुई चर्चा: नेपाल सेना

काठमांडू, 29 अक्टूबर सुरक्षा मामलों पर 14वें भारत-नेपाल द्विपक्षीय परामर्श समूह की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई और इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रशिक्षण और रक्षा बलों के क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। यह बैठक बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी। नेपाली सेना की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

द्विपक्षीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर लगातार चर्चा जारी रखने के मकसद से भारत-नेपाल द्विपक्षीय परामर्श समूह की स्थापना वर्ष 2003 में की गई थी।

नेपाली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बेंगलुरु में हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-नेपाल के बीच सुरक्षा संबंधी मसलों पर नियमित चर्चा करने को लेकर बात की।

भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (उत्तर) अनुराग श्रीवास्तव ने किया जबकि नेपाली शिष्टमंडल का नेतृत्व नेपाल के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (दक्षिण एशिया) तीर्था राज वागले ने किया। इस शिष्टमंडल में दोनों देशों के रक्षा, विदेश एवं गृह मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे। इसमें भारतीय सेना और नेपाली सेना के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal-India bilateral security meeting concluded, training and capacity building were discussed: Nepal Army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे