नेपाल में निषेधात्मक आदेशों में ढील के बाद एक दिन में सर्वाधिक 4107 नए मामले आए
By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:50 IST2021-08-04T20:50:49+5:302021-08-04T20:50:49+5:30

नेपाल में निषेधात्मक आदेशों में ढील के बाद एक दिन में सर्वाधिक 4107 नए मामले आए
काठमांडू, चार अगस्त नेपाल में बुधवार को कोरोना वायरस से पीड़ित 4107 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो कुछ हफ्ते पहले निषेधात्मक आदेशों में ढील दिए जाने के बाद सबसे ज्यादा हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नेपाल में कोविड-19 के कारण 35 संक्रमितों की पिछले 24 घंटों में मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 9957 पहुंच गई। मंत्रालय ने बताया कि 4107 मामलों की पुष्टि के बाद कुल मामले 7,69,922 हो गए हैं जिनमें से 661,651 मरीज़ संक्रमण से उबर चुके हैं।
हाल के हफ्तों में प्रशासन ने आहिस्ता-आहिस्ता लॉकडाउन के नियमों में ढील दी है। चार जुलाई को सार्वजनिक एवं निजी परिवहन सेवा से संबंधित सभी पाबंदियों को वापस ले लिया गया था और दुकानों के खुले रहने का समय भी बढ़ा दिया गया था।
देश में 26 जुलाई को 3421 नए मामले आए थे जो पिछले डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।