नेपाल ने अफगानिस्तान से अपने 275 नागरिकों को बाहर निकाला

By भाषा | Updated: August 20, 2021 21:27 IST2021-08-20T21:27:13+5:302021-08-20T21:27:13+5:30

Nepal evacuates 275 of its citizens from Afghanistan | नेपाल ने अफगानिस्तान से अपने 275 नागरिकों को बाहर निकाला

नेपाल ने अफगानिस्तान से अपने 275 नागरिकों को बाहर निकाला

नेपाल सरकार ने अफगानिस्तान से अपने 275 और नागरिकों को बाहर निकाला है जिससे संकट ग्रस्त देश से बाहर निकाले जाने वाले कुल लोगों की संख्या 470 हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को यहां विदेश मंत्रालय ने दी। इस हफ्ते काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद कई अन्य देशों की तरह नेपाल भी अफगानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने का प्रयास कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में विभिन्न संगठनों में काम करने वाले नेपाली नागरिकों को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है।’’ इसने बृहस्पतिवार को कहा कि अफगानिस्तान से 275 नागरिकों को बाहर निकाला गया है जिससे अब तक वहां से निकाले गए लोगों की संख्या 470 हो गई है। तालिबान द्वारा रविवार को काबुल पर कब्जा करने के बाद से अफगानिस्तान में बड़ा संकट पैदा हो गया है। नये तालिबानी शासन से बचने के लिए हजारों अफगान नागरिक देश से भाग रहे हैं और अमेरिका तथा यूरोपीय देशों सहित विभिन्न देशों में शरण की तलाश कर रहे हैं। नेपाल की सरकार ने अफगानिस्तान से लौटने वाले नागरिकों के लिए काठमांडू के एक केंद्र में कोविड रोधी जांच एवं पृथक-वास का भी इंतजाम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal evacuates 275 of its citizens from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे