नेपाल : बारिश संबंधी घटनाओं में 31 लोगों की मौत, 43 अन्य लापता

By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:34 IST2021-10-20T18:34:16+5:302021-10-20T18:34:16+5:30

Nepal: 31 killed, 43 others missing in rain-related incidents | नेपाल : बारिश संबंधी घटनाओं में 31 लोगों की मौत, 43 अन्य लापता

नेपाल : बारिश संबंधी घटनाओं में 31 लोगों की मौत, 43 अन्य लापता

काठमांडू, 20 अक्टूबर नेपाल के कई हिस्सों में पिछले सप्ताह से लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 अन्य लापता हैं। मीडिया की खबरों में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

नेपाल के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 22 लोग घायल भी हुए हैं।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख हमकाला पांडे ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘‘अब तक बारिश और इससे जुड़ी घटनाओं के कारण 31 लोगों की मौत हुई है। इलम में सात, पंचथर में छह, डोटी में सात, धनकुटा में छह, सुनसारी में तीन और कालीकोट और दडेलधुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।’’

उन्होंने कहा कि भूस्खलन की वजह से हुमला में छह, बजहांग में 23 और कैलाली में चार लोगों सहित देश के विभिन्न जिलों के कुल 43 लोग लापता हो गए हैं। इस दौरान विभिन्न जिलों से कुल 700 लोगों को बचाया गया है।

दैनिक समाचार पत्र ‘‘द हिमालयन टाइम्स’’ की एक खबर के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ पुल ढह गए और राजमार्ग बाधित हो गए। कुछ शहरों और हवाईअड्डों में पानी भर गया है। इसके अलावा कुछ जिलों में रिहायशी बस्तियों में बाढ़ का पानी भर गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, बारिश संबंधी घटनाओं से नेपाल के 19 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal: 31 killed, 43 others missing in rain-related incidents

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे