नेपाल में बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, 18 घायल
By भाषा | Updated: December 15, 2019 13:28 IST2019-12-15T13:28:25+5:302019-12-15T13:28:25+5:30
पुलिस सूत्रों ने कहा कि 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।

फाइल फोटो
नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में रविवार को अरनिको राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बस दोलखा जिले में स्थित कालिनचोक से भक्तपुर जा रही थी। इस दौरान यह राजमार्ग से फिसलकर लगभग 100 मीटर नीचे गिर गई। काठमांडू पोस्ट अखबार के अनुसार पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों में तीन बच्चे और 11 वयस्क शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा कि 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।
#UPDATE Nepal: 14 persons dead & 19 injured after a bus carrying 40 passengers met with an accident in Sindhupalchok district, earlier today. https://t.co/2gdMYLAgBspic.twitter.com/AccIXfZkcU
— ANI (@ANI) December 15, 2019