निकारागुआ में मूल निवासियों पर हमला, 12 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 26, 2021 09:58 IST2021-08-26T09:58:58+5:302021-08-26T09:58:58+5:30

Natives attacked in Nicaragua, 12 killed | निकारागुआ में मूल निवासियों पर हमला, 12 लोगों की मौत

निकारागुआ में मूल निवासियों पर हमला, 12 लोगों की मौत

मनागुआ (निकारागुआ), 26 अगस्त (एपी) निकारागुआ के कैरेबियाई तट पर ‘बोसावास नेचर रिज़र्व’ में कुछ लोगों ने एक बार फिर मूल निवासियों पर हमला कर दिया, जिसमें मिस्किटो और मायांगना समुदाय के कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। संरक्षित क्षेत्र होने के बावजूद रिज़र्व में अवैध खनन और पेड़ों की कटाई की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने पहले भी यहां मूल निवासियों पर कई हमले होने की जानकारी दी है। पर्यावरणविद् अमरू रुइज़ ने हमले के लिए इलाके में आकर बसे बाहरी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने मूल निवासियों की जमीनों पर कब्जा किया है। रुइज़ ने कहा, ‘‘ यह नरसंहार था। स्थानीय लोगों ने मिस्किटो समुदाय के नौ और मायांगना के तीन लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है।’’ ‘द सेंटर फॉर लीगर असिसटेंस टू इंडिजिनियस पीपुल्स’ ने एक बयान में कहा कि मूल निवासियों पर ‘‘ कुल्हाड़ियों और बंदूकों से हमला किया गया। उन्होंने उनके शव पेड़ से लटका दिए।’’ निकारगुआ सरकार ने हालांकि इन लोगों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Natives attacked in Nicaragua, 12 killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Managua