समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी की चेतावनी, स्थानीय लोगों को दी गई जरूरी सलाह

By भाषा | Updated: January 15, 2022 14:01 IST2022-01-15T13:46:56+5:302022-01-15T14:01:45+5:30

टोंगा की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि मजबूत और असामान्य धाराएं और अप्रत्याशित उछाल कई घंटों तक जारी रहेगा और जब तक इस सलाह को रद्द नहीं किया जाता है तब तक खतरे को वास्तविक माना जाना चाहिए।

National Emergency Management Agency issues tsunami advisory for New Zealand after Tonga volcano eruption | समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी की चेतावनी, स्थानीय लोगों को दी गई जरूरी सलाह

समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी की चेतावनी, स्थानीय लोगों को दी गई जरूरी सलाह

Highlightsन्यूजीलैंड में सुनामी की चेतावनी जारी की गई हैसमुद्र के अंदर ज्वालामुखी के फटने के बाद टोंगा की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने चेतावनी जारी की हैस्थानीय लोगों को समुद्र के किनारों से दूर हट जाने को कहा गया है

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड): टोंगा ने समुद्र के अंदर ज्वालामुखी सक्रिय होने के बाद शनिवार को सुनामी की चेतावनी जारी की। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में बड़ी लहरें तटीय क्षेत्रों में किनारों पर आती दिख रही हैं। टोंगा मौसम विज्ञान सेवाओं ने बताया कि पूरे टोंगा के लिए सुनामी की चेतावनी लागू की गई है। टोंगा के हंगा टोंगा हंगा हापाई द्वीप पर ज्वालामुखी के सक्रिय होने की घटनाओं की शृंखला के तहत हालिया ज्वालामुखी सक्रिय हुआ है। 

राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि मजबूत और असामान्य धाराएं और अप्रत्याशित उछाल कई घंटों तक जारी रहेगा और जब तक इस सलाह को रद्द नहीं किया जाता है तब तक खतरे को वास्तविक माना जाना चाहिए। राष्ट्रीय सलाहकार ने टोंगा में हुंगा-टोंगा-हंगा-हापै में एक बड़े ज्वालामुखी विस्फोट के बाद चेतावनी जारी की।

राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (NEMA) ने तटीय इलाकों में बाढ़ की उम्मीद जताई है। एजेंसी ने यहां के लोगों को जरूरी सलाह दिए हैं। लोगों को समुद्र तटों और किनारे के क्षेत्रों से दूर रहने और बंदरगाहों,नदियों से हट जाने को कहा गया है।

चेतावनी जारी करते हुए नेमा ने कहा कि समुद्र में असमान्य लहरें देखने को मिल रही हैं इसलिए तट पर न जाएं। इसमें और उछाल की संभावना है। तटीय क्षेत्र के लोगों को निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। एजेंसी ने कहा कि इस जानकारी को  परिवार, पड़ोसियों और दोस्तों के साथ साझा करें।

Web Title: National Emergency Management Agency issues tsunami advisory for New Zealand after Tonga volcano eruption

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे