नैशविले में बम विस्फोट करने वाले हमलावर ने परिचितों को भेजी थी सामग्री

By भाषा | Updated: January 3, 2021 10:45 IST2021-01-03T10:45:20+5:302021-01-03T10:45:20+5:30

Nashville bomber bomber sent material to acquaintances | नैशविले में बम विस्फोट करने वाले हमलावर ने परिचितों को भेजी थी सामग्री

नैशविले में बम विस्फोट करने वाले हमलावर ने परिचितों को भेजी थी सामग्री

नैशविले (अमेरिका), तीन जनवरी (एपी) अमेरिका के नैशविले में क्रिसमस के दिन बम विस्फोट करने वाले हमलावर ने अपने परिचितों को ऐसी सामग्री भेजी थीं, जिनसे उसके विचारों का पता चलता है।

एफबीआई के विशेष एजेंट जेसन पैक ने शनिवार को कहा कि प्राधिकारी जानते हैं कि ‘‘संदिग्ध ने देशभर में अपने कई परिचितों को ऐसी सामग्री भेजी थीं, जिससे उसके विचारों और नजरिए का पता चलता है’’।

प्राधिकारियों ने कहा है कि एंथनी वार्नर (63) ने विस्फोट किया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इस विस्फोट में दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

पैक ने यह नहीं बताया कि वार्नर ने जो पैकेट भेजे हैं, उनमें क्या था। उन्होंने पैकेट प्राप्त करने वाले लोगों से एफबीआई से संपर्क करने की अपील की है।

अमेरिका के नैशविले शहर के कम चहल-पहल वाले क्षेत्र में क्रिसमस की सुबह विस्फोट किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nashville bomber bomber sent material to acquaintances

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे