नामीबिया: जनसंहार के लिए जर्मनी को हर्जाना देने के वास्ते मजबूर करने वाले नेता का कोविड-19 से निधन

By भाषा | Published: June 18, 2021 10:13 PM2021-06-18T22:13:04+5:302021-06-18T22:13:04+5:30

Namibia: The leader who forced Germany to pay compensation for the genocide dies of Kovid-19 | नामीबिया: जनसंहार के लिए जर्मनी को हर्जाना देने के वास्ते मजबूर करने वाले नेता का कोविड-19 से निधन

नामीबिया: जनसंहार के लिए जर्मनी को हर्जाना देने के वास्ते मजबूर करने वाले नेता का कोविड-19 से निधन

विंडहीक (नामीबिया), 18 जून (एपी) नामीबिया में किए गए जनसंहार के लिए जर्मनी को हर्जाना देने के वास्ते मजबूर करने वाले जाने माने नेता वेकुई रुकोरो का कोविड-19 से निधन हो गया। रुकोरो, ओवाहेरेरो लोगों के सर्वोच्च नेता थे और उन्होंने जर्मनी द्वारा किए गए अत्याचार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानूनी लड़ाईयां लड़ी थीं।

ओवाहेरेरो/ओवामबानडेरु और नामा परिषद के महासचिव मुतजींदे काटजीउआ ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रुकोरो का शुक्रवार को निधन हो गया। रुकोरो को 2014 में ओवाहेरेरो का ‘पैरामाउंट चीफ’ निर्वाचित किया था और वह अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मामलों में दोनों समुदायों का प्रतिनिधित्व करते थे।

उन्होंने तथा अन्य पारंपरिक नेताओं ने जर्मनी का मुआवजे का प्रस्ताव स्वीकार किया था लेकिन कहा था इसे और बातचीत के जरिये बढ़ाया जाना चाहिए।

कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया था। पिछले साल जर्मन सरकार ने औपनिवेशिक काल में किए गए जनसंहार के लिए माफी मांगी थी और मुआवजे के रूप में 30 साल की अवधि में 130 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने पर सहमति जताई थी।

जर्मनी की औपनिवेशिक सेनाओं ने 1904 से 1908 के बीच ओवाहेरेरो और नामा समुदाय के लोगों का जनसंहार किया था और इसे बीसवीं शताब्दी के पहले जनसंहार के रूप में जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Namibia: The leader who forced Germany to pay compensation for the genocide dies of Kovid-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे