म्यामां की सैन्य सरकार ने विरोध प्रदर्शन बढ़ने पर लगाया गया कर्फ्यू, जमा होने पर पाबंदी
By भाषा | Updated: February 8, 2021 22:28 IST2021-02-08T22:28:09+5:302021-02-08T22:28:09+5:30

म्यामां की सैन्य सरकार ने विरोध प्रदर्शन बढ़ने पर लगाया गया कर्फ्यू, जमा होने पर पाबंदी
यांगून, आठ फरवरी (एपी) म्यामां में तख्तापलट के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर सैन्य सरकार ने दो बड़े शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है और पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह पर जमा होने पर पाबंदी लगा दी है।
सैन्य सरकार ने यांगून और मांडले शहरों के लिए यह आदेश जारी किया है। इसके तहत जनता से जुड़ी पाबंदियां भी लगायी गयी है।
आदेश के तहत पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी और गाड़ियों की रैली पर भी रोक लगायी गयी है। दोनों शहरों में रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। ये आदेश अगले नोटिस तक प्रभावी रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के गैरकानूनी कदमों के जवाब में यह फैसला किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।