लाइव न्यूज़ :

Myanmar Earthquake: म्यांमार में जिस वक्त आया था भूकंप नमाज पढ़ रहे थे लोग, 700 से ज्यादा मुसलमानों की हुई मौत

By अंजली चौहान | Updated: March 31, 2025 12:05 IST

Myanmar Earthquake: तुन क्यी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई अधिकांश मस्जिदें पुरानी इमारतें थीं, जो भूकंप के प्रति अधिक संवेदनशील थीं।

Open in App

Myanmar Earthquake:म्यांमार में इसी सप्ताह शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो गई है। म्यांमार से नए-नए आंकड़े सामने आ रहे है जिसमें मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है और राहत कार्य अब भी जारी है। 

इस बीच, म्यांमार के एक मुस्लिम संगठन का कहना है कि रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार की नमाज के समय देश में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में 700 से ज़्यादा नमाज़ियों की मौत हो गई। स्प्रिंग रिवोल्यूशन म्यांमार मुस्लिम नेटवर्क की संचालन समिति के सदस्य टुन की ने सोमवार को कहा कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं।

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मस्जिदों में मारे गए लोगों को भूकंप में अब तक मारे गए 1,700 से ज़्यादा लोगों की आधिकारिक संख्या में शामिल किया गया है या नहीं। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 1,700 से अधिक हो गई है और दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के बड़े हिस्से तबाह हो गए हैं। पड़ोसी थाईलैंड में, कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और बैंकॉक में ढही 30 मंजिला इमारत के स्थल पर बचाव कार्य जारी है। बचाव दल 78 लोगों को खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जो अभी भी लापता हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बचाव दल ने म्यांमार के मांडले में एक होटल के खंडहर से एक महिला को मुक्त कराया, जिससे उम्मीद की किरण जगी है कि और भी लोग जीवित बचे हो सकते हैं।

मांडले शहर की तस्वीरों में पूरे इलाके खंडहर में तब्दील हो चुके हैं और मंदिरों के ऊपर से टूटे हुए पगोडा मलबे में तब्दील हो चुके हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई हिस्सों में राजमार्ग, पुल, हवाई अड्डे और रेलवे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

फ्री बर्मा रेंजर्स नामक राहत संगठन के अनुसार, बर्मी सैन्य जेट विमानों ने करेन राज्य में हवाई हमले और ड्रोन हमले किए। ये हमले देश की सैन्य-संचालित सरकार के खिलाफ़ एक सशस्त्र प्रतिरोध समूह, करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) के मुख्यालय के पास हुए।

चीन, रूस, भारत, ब्रिटेन और पड़ोसी दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से म्यांमार में सहायता आनी शुरू हो गई है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने भूकंप के कुछ घंटों बाद ही बचाव दल की 82 सदस्यीय टीम को देश में भेजा था और 118 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल भी वहां पहुंचा था।

टॅग्स :भूकंपम्यांमारइस्लामरमजान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अगर ज़ुल्म हुआ तो जिहाद होगा': जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना महमूद मदनी यह कहकर विवाद खड़ा किया

स्वास्थ्यक्या आपने कभी कुत्ते को कंबल के नीचे, सोफे के पीछे या घर के पिछले हिस्से में खोदे गए गड्ढे में पसंदीदा खाना छुपाते हुए देखा है?, आखिर क्या है वजह

भारतEarthquake in Kolkata: कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में आया भूकंप, बांग्लादेश में रहा केंद्र

भारतथाईलैंड से भारत लाए गए 125 भारतीय, म्यांमा के ठगी केंद्रों में थे बंद

भारतपाकिस्तान में लापता हुई सरबजीत ने कबूला इस्लाम, स्थानीय शख्स से किया निकाह

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका