दक्षिण कोरिया के जंगी जहाज के अधिकतर सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: July 19, 2021 09:24 IST2021-07-19T09:24:46+5:302021-07-19T09:24:46+5:30

Most members of South Korea's warship infected with corona virus | दक्षिण कोरिया के जंगी जहाज के अधिकतर सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

दक्षिण कोरिया के जंगी जहाज के अधिकतर सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

सियोल, 19 जुलाई (एपी) पूर्वी अफ्रीका में दस्यु रोधी अभियान पर गए दक्षिण कोरिया के जंगी जहाज पर कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मियों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है जो देश में कोरोना वायरस महामारी के दौरान संक्रमित हुए सैन्यकर्मियों की सबसे अधिक संख्या है।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जंगी जहाज मुनमू द ग्रेट पर मौजूद 301 कर्मियों को लाने के लिए दो सैन्य विमान भेजे गए हैं। अधिकारियों को अंदेशा है कि महामारी की शुरुआत तब हुई होगी जब जहाज बीते जून में क्षेत्र में कुछ सामान लादने के लिए ठहरा था। जहाज पर मौजूद किसी भी सदस्य को कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर चालक दल के सदस्यों की स्थिति अपेक्षाकृत ठीक है। सोमवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,252 नए मामले आए। यह लगातार 13वें दिन है जब दक्षिण कोरिया में संक्रमण के नए मामले 1,000 से अधिक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most members of South Korea's warship infected with corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे