रूस में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक मौत
By भाषा | Updated: November 20, 2021 18:21 IST2021-11-20T18:21:22+5:302021-11-20T18:21:22+5:30

रूस में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक मौत
मास्को, 20 नवंबर (एपी) रूस में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 1254 लोगों की मौत हो गयी जो एक दिन में मौत की सबसे अधिक संख्या है। देश में शुक्रवार को भी मरने वालों का आंकड़ा इसके बराबर था । कोरोना वायरस कार्य बल ने इसकी जानकारी दी ।
सरकारी कार्य बल की रिपोर्ट के अनुसार देश में एक दिन में संक्रमण के 37,120 नये मामले सामने आये । ऐसा लगता है कि हाल के हफ्तों में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन यह अब भी उच्च स्तर पर है ।
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने में लोगों की लापरवाही और टीकाकरण की धीमी गति के कारण हाल ही में संक्रमण की संख्या में बढोत्तरी हुयी थी । रूस में अब तक केवल 40 फीसदी लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है ।
कार्य बल की रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 93 लाख लोग संक्रमित हुये हैं जबकि 2,62,843 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।