अफगानिस्तान से यूरोप में अभी तक 7,000 से अधिक लोगों को लाया गया : अमेरिकी जनरल

By भाषा | Updated: August 26, 2021 11:22 IST2021-08-26T11:22:42+5:302021-08-26T11:22:42+5:30

More than 7,000 people have been brought from Afghanistan to Europe so far: US general | अफगानिस्तान से यूरोप में अभी तक 7,000 से अधिक लोगों को लाया गया : अमेरिकी जनरल

अफगानिस्तान से यूरोप में अभी तक 7,000 से अधिक लोगों को लाया गया : अमेरिकी जनरल

वाशिंगटन, 26 अगस्त (एपी) अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान के प्रमुख ने बताया कि अभी तक अफगानिस्तान से 7,000 से अधिक लोगों को यूरोप लाया गया है। इन लोगों को मुख्यत: जर्मनी और इटली में आठ स्थानों पर लाया गया है।जनरल टोड वोल्टर्स ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान से लोगों को ला रहे 55 विमान जर्मनी में रमस्टीन वायु सेना अड्डे और तीन विमान इटली के सिगोनेला स्थित नौसेना वायु सेना अड्डे पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन विमानों में काबुल से करीब 5,800 लोग रमस्टीन और 662 लोग सिगोनेला लाए गए।कुछ विमान लोगों को लेकर छह अन्य यूरोपीय स्थानों पर गए। इनमें से कई विमान जर्मनी गए।वोल्टर्स ने कहा कि कुछ चिकित्सा या सुरक्षा समस्याएं हैं। तकरीबन 100 लोगों को चिकित्सा जांच की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान से लाए गए लोगों को यूरोप के ट्रांजिट स्थानों पर तीन से चार दिन बिताने पड़ रहे हैं और उसके बाद ही वे आगे प्रस्थान कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 7,000 people have been brought from Afghanistan to Europe so far: US general

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे