दुनियाभर में 37,500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, चीन में सबसे ज्यादा हुईं मौतें, जानें अन्य देशों का हाल

By भाषा | Published: February 9, 2020 02:47 PM2020-02-09T14:47:50+5:302020-02-09T14:48:42+5:30

मकाओ में 10 मामलों की जानकारी मिली है। सबसे ज्यादा मौतें मध्य हुबेई प्रांत में हुई हैं जहां इस प्रकार के कोरोना वायरस से हो रही बीमारी का पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले पता चला था।

More than 37,500 people worldwide infected with Corona virus, China has the highest number of deaths, know the condition of other countries | दुनियाभर में 37,500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, चीन में सबसे ज्यादा हुईं मौतें, जानें अन्य देशों का हाल

दुनियाभर में 37,500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, चीन में सबसे ज्यादा हुईं मौतें, जानें अन्य देशों का हाल

Highlightsइसके अलावा हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत समेत 25 मामले सामने आए हैं। चीन में वायरस के चलते 811 मौतें हुईं हैं और 37,198 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनियाभर में 37,500 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है। वैश्विक स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से रविवार को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन में वायरस के चलते 811 मौतें हुईं हैं और 37,198 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत समेत 25 मामले सामने आए हैं।

मकाओ में 10 मामलों की जानकारी मिली है। सबसे ज्यादा मौतें मध्य हुबेई प्रांत में हुई हैं जहां इस प्रकार के कोरोना वायरस से हो रही बीमारी का पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले पता चला था।

इसके अलावा इस वायरस से दुनियाभर के देशों में सामने आये मामलों की संख्या इस प्रकार है:

जापान:96 सिंगापुर: 40 थाईलैंड: 32 दक्षिण कोरिया: 25 ताइवान : 16 मलेशिया : 16 ऑस्ट्रेलिया: 14 जर्मनी: 14 वियतनाम: 14 अमेरिका: 12, एक व्यक्ति की चीन में मौत फ्रांस : 11 संयुक्त अरब अमीरात: 7 कनाडा: 6 फिलीपीन: 3 मामले, एक व्यक्ति की मौत ब्रिटेन: 3 भारत: 3 रूस : 2 इटली: 3 ब्रेल्जियम: 1 नेपाल: 1 श्रीलंका: 1 स्वीडन: 1 स्पेन: 1 कम्बोडिया: 1 फिनलैंड: 1 

Web Title: More than 37,500 people worldwide infected with Corona virus, China has the highest number of deaths, know the condition of other countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे