अगले साल 27 करोड़ से ज्यादा लोगों को आपातकालीन मानवीय सहायता की जरूरत होगी: संयुक्त राष्ट्र

By भाषा | Published: December 2, 2021 12:33 PM2021-12-02T12:33:37+5:302021-12-02T12:33:37+5:30

More than 270 million people will need emergency humanitarian aid next year: UN | अगले साल 27 करोड़ से ज्यादा लोगों को आपातकालीन मानवीय सहायता की जरूरत होगी: संयुक्त राष्ट्र

अगले साल 27 करोड़ से ज्यादा लोगों को आपातकालीन मानवीय सहायता की जरूरत होगी: संयुक्त राष्ट्र

जिनेवा, दो दिसंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि युद्ध, असुरक्षा, भुखमरी, जलवायु परिवर्तन और कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण अफगानिस्तान, इथोपिया, म्यांमा, सीरिया और यमन जैसी देशों में अगले साल 27 करोड़ 40 लाख लोगों को आपातकालीन मानवीय सहायता की जरूरत होगी।

‘मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय’ (ओसीएचए) की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2022 में आपातकालीन सहायता की जरूरतमंद लोगों की संख्या में 17 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिल सकती है।

संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने दानकर्ताओं से अपील की है कि दुनिया भर के सर्वाधिक जरूरतमंद 18 करोड़ 30 लाख लोगों की मदद के लिए वे 41 अरब डॉलर दान करें। ओसीएचए के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा, “जलवायु का संकट विश्व के सबसे कमजोर लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। विशेष रूप से इथोपिया, म्यांमा और अफगानिस्तान में अस्थिरता बढ़ी है और संघर्ष की स्थिति बढ़ती जा रही है।”

उन्होंने कहा, “महामारी समाप्त नहीं हुई है और गरीब देश टीके से वंचित हैं।” उन्होंने कहा कि इस साल 70 प्रतिशत लोगों तक सहायता पहुंची है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 270 million people will need emergency humanitarian aid next year: UN

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे