पाकिस्तान में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई

By भाषा | Published: September 1, 2021 04:32 PM2021-09-01T16:32:11+5:302021-09-01T16:32:11+5:30

More than 1.5 million doses of anti-Kovid-19 vaccine given in a day in Pakistan | पाकिस्तान में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई

पाकिस्तान में एक दिन में 15 लाख से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई

पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में 15.90 लाख खुराक दी गई। टीकाकरण में दैनिक स्तर पर वृद्धि कर सरकार ने महामारी की चौथी लहर से निपटने के अपने प्रयास तेज कर दिये हैं। राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) प्रमुख असद उमर ने कई ट्वीट करते हुए बताया कि पाकिस्तान में टीका लेने के पात्र 35 फीसदी लोगों को टीके की कम से एक खुराक दी गई है। देश में मंगलवार को टीके की सबसे ज्यादा खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 31 अगस्त को 15,90,309 खुराक दी गई। देश में एक दिन में दी गई खुराक की यह सबसे अधिक संख्या है। टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब सरकार टीके की खुराक नहीं ले चुके लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रही है और बुधवार एक सितंबर से 17-18 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 101 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 25,889 हो गई। वहीं 3,559 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,63,688 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 1.5 million doses of anti-Kovid-19 vaccine given in a day in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :National Command