मून और बाइडन ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जतायी

By भाषा | Updated: February 4, 2021 12:13 IST2021-02-04T12:13:02+5:302021-02-04T12:13:02+5:30

Moon and Biden agree to strengthen US-South Korea relations | मून और बाइडन ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जतायी

मून और बाइडन ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जतायी

सियोल, चार फरवरी (एपी) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाल करने के लक्ष्य को हासिल करने पर सहमति बनी है।

बाइडन के 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बात की।

फोन पर बातचीत के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने ट्वीट किया, ‘‘ मेरी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत हुई और उन्होंने कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और आर्थिक ध्रुवीकरण जैसी चुनौतियों के बीच ‘‘अमेरिका की वापसी’’ का स्वागत किया।

मून ने बताया कि बाइडन और उन्होंने ‘‘ दक्षिण कोरिया- अमेरिका गठबंधन को आगे बढ़ाने का संकल्प किया’’।

मून ने कहा, ‘‘ हम कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाल करने और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा मिलकर काम करेंगे।’’

मून ने 2017 में राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था। वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच संबंध सही करने के भी कई प्रयास कर चुके हैं। अब भी वह परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत बहाल करना चाहते हैं। बहरहाल, बाइडन एक बार किम को ‘‘ठग’’ भी कह चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाइडन के तब तक किम से मिलकर बातचीत करने के कोई आसार नहीं हैं जब तक कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों को लेकर स्थिति स्पष्ट ना हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moon and Biden agree to strengthen US-South Korea relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे