ओमान के सुल्तान के निधन पर मोदी ने जताया शोक, पिता का तख्तापलट कर बने थे शासक

By भाषा | Published: January 11, 2020 09:24 AM2020-01-11T09:24:21+5:302020-01-11T09:24:21+5:30

आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। राजशाही ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Modi mourns the death of Sultan of Oman, ruler was made over by father's coup | ओमान के सुल्तान के निधन पर मोदी ने जताया शोक, पिता का तख्तापलट कर बने थे शासक

ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद का निधन

Highlightsप्रधानमंत्री ने कहा कि सुल्तान काबूस भारत के सच्चे दोस्त थे काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें क्षेत्रीय शांति का प्रतीक बताया। आधुनिक अरब क्षेत्र में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेता ओमान के सुल्तान काबूस का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। राजशाही ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि सुल्तान काबूस भारत के सच्चे दोस्त थे और उन्होंने भारत तथा ओमान के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने में सशक्त भूमिका निभाई। काबूस ने 1970 में अपने पिता का तख्तापलट किया था, और तब से वह राज कर रहे थे। वह कुछ समय से बीमार थे और माना जाता था कि वह कैंसर से पीड़ित थे।

Web Title: Modi mourns the death of Sultan of Oman, ruler was made over by father's coup

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे