मोदी ने गलती की, कश्मीर मुद्दे पर ‘अपना आखिरी कार्ड खेला’ है, जनता कभी इसे मंजूर नहीं करेगी: इमरान खान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2019 07:30 PM2019-10-11T19:30:38+5:302019-10-11T19:30:38+5:30

अंतरराष्ट्रीय मीडिया इस मुद्दे की अनदेखी कर रहा है। इस्लामाबाद में कश्मीर की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बनाई गयी ‘मानव श्रृंखला’ में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया हांगकांग के प्रदर्शनों को पूरा कवरेज दे रहा है लेकिन कश्मीर मुद्दे की अनदेखी कर रहा है।

Modi made mistake, has 'played his last card' on Kashmir issue, public will never accept it: Imran Khan | मोदी ने गलती की, कश्मीर मुद्दे पर ‘अपना आखिरी कार्ड खेला’ है, जनता कभी इसे मंजूर नहीं करेगी: इमरान खान

इस्लामाबाद के बीचोंबीच डी-चौक पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक जमा हुए।

Highlightsकश्मीरी लोग जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले को कबूल नहीं करेंगे।कश्मीर के लोगों को कोई डर नहीं है क्योंकि सात दशक से वे जिन हालात में रहे हैं, उनका डर खत्म हो गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर ‘अपना आखिरी कार्ड खेला’ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया इस मुद्दे की अनदेखी कर रहा है। इस्लामाबाद में कश्मीर की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए बनाई गयी ‘मानव श्रृंखला’ में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया हांगकांग के प्रदर्शनों को पूरा कवरेज दे रहा है लेकिन कश्मीर मुद्दे की अनदेखी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीरी लोग जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले को कबूल नहीं करेंगे और पाबंदियां हटने के बाद बाहर निकलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने गलती की है। उन्होंने अपना आखिरी कार्ड खेला है, लेकिन कश्मीर की जनता कभी इसे मंजूर नहीं करेगी।’’

खान ने कहा कि कश्मीर के लोगों को कोई डर नहीं है क्योंकि सात दशक से वे जिन हालात में रहे हैं, उनका डर खत्म हो गया है। इस्लामाबाद के बीचोंबीच डी-चौक पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक जमा हुए और मानव श्रृंखला बनाई। 

Web Title: Modi made mistake, has 'played his last card' on Kashmir issue, public will never accept it: Imran Khan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे