तुर्की के अर्जरूम प्रांत में मध्यम स्तर का भूकंप, कई मकान क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:56 IST2021-11-19T20:56:18+5:302021-11-19T20:56:18+5:30

Moderate earthquake in Turkey's Arzrum province, many houses damaged | तुर्की के अर्जरूम प्रांत में मध्यम स्तर का भूकंप, कई मकान क्षतिग्रस्त

तुर्की के अर्जरूम प्रांत में मध्यम स्तर का भूकंप, कई मकान क्षतिग्रस्त

अंकारा, 19 नवंबर (एपी) तुर्की की पूर्वी प्रांत अर्जरूम में शुक्रवार को आए 5.1 तीव्रता के भूकंप में कुछ गांवों में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि अधिकारियों ने कहा कि मृतकों और घायलों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

निजी टीवी चैनल 'एनटीवी' ने खबर दी कि तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन निदेशालय ने बताया है कि भूकंप अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कोपरुकोए कस्बे में था। नजदीकी प्रांतों मस और दियारबाकिर में भी इसके झटके महसूस किये गए।

अर्जरूम के मेयर ओकताई मेमिस ने एनटीवी को बताया कि भूकंप में तीन-चार गांवों में कई मकान तबाह हो गए।

उन्होंने कहा किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। आपातकालीन दलों को प्रभावित गांवों में भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moderate earthquake in Turkey's Arzrum province, many houses damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे