टाइटैनिक पनडुब्बी की जारी तलाश के बीच उम्मीद की किरण, बचावकर्मियों ने पानी के भीतर से आवाज आने का पता लगाया
By विनीत कुमार | Updated: June 21, 2023 11:28 IST2023-06-21T11:17:58+5:302023-06-21T11:28:40+5:30
अमेरिकी तटरक्षक बल के अनुसार कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता ‘सबमर्सिबल’ (पनडुब्बी) की तलाश के दौरान पानी के भीतर से आवाज आने का पता लगाया है।

फोटो- ट्विटर
वॉशिंगटन: एक पनडुब्बी के सहारे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए लापता लोगों की तलाश जारी है। इसमें तीन पर्यटक सहित कुल पांच लोग सवार थे। लापता पनडुब्बी की जारी तलाश के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने बताया है कि कनाडा के विमान ने अटलांटिक महासागर के एक सुदूर क्षेत्र में टाइटैनिक के मलबे के पास लापता ‘सबमर्सिबल’ (पनडुब्बी) की तलाश के दौरान पानी के भीतर से आवाज आने का पता लगाया है। ऐसे में उम्मीदें एक बार फिर जग गई हैं।
दरअसल, टाइटन (Titan) नाम के पनडुब्बी के सहारे पांच लोग रविवार को उत्तरी अटलांटिक महासागर की गहराई में पहुंचे थे, जहां टाइटैनिक डुबी थी। हालांकि, पानी में उतरने के कुछ ही घंटों बाद इस पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। इसके बाद लगातार पिछले कई घंटों से समुद्री जानकार और बचावकर्मी इसे खोजने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि पनडुड्डी में 96 घंटे का ऑक्सिजन था और अब दो दिन से भी कम समय का ऑक्सिजन बचा होगा।
इस लापता हुई पनडुब्बी में टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पांच सदस्यों को ले जाने की क्षमता है। इसमें सवार यात्रियों में से एक की पहचान ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग के रूप में हुई है। 58 वर्षीय हार्डिंग ने रविवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि अपने आरएमएस टाइटैनिक मिशन के लिए ओशनगेट अभियान में शामिल होने पर गर्व है।
वहीं, एक पर्यटक पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान हैं। दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष हैं, जिसका उर्वरक, वाहन निर्माण, ऊर्जा और डिजिटल तकनीकों में निवेश है। 'द ऑस्ट्रेलियन' सहित कई समाचार पत्रों के अनुसार, ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टॉकटन रश और फ्रांसीसी पायलट पॉल-हेनरी नार्गोलेट भी इसमें सवार हैं।
इस पनडुब्बी का वजन 10,432 किलोग्राम है और कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, यह 13,100 फीट की गहराई तक जा सकता है।