रेडमंड (अमेरिका), 24 जून (एपी) माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ‘विंडोज’ सॉफ्टवेयर का नया संस्करण ‘विंडोज 11’ पेश किया है जिसमें नया स्टार्ट मीनू और अन्य विशेषताएं हैं। माइक्रोसॉफ्ट के ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ के नए संस्करण की घोषणा बृहस्पतिवार को की गई।
यह ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’, सॉफ्टवेयर ‘विंडोज 10’ के बाद का संस्करण होगा जिसे कम्पनी ने 2015 में पेश किया था।
उम्मीद जताई जा रही है कि विंडोज 11 इस साल के अंत तक नए कम्प्यूटरों पर उपलब्ध होगा और विंडोज 10 वाले कम्प्यूटरों के लिए अपडेट के रूप में मुफ्त उपलब्ध होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।