नर्सों के लिए सम्मान की अपील करने वाली मेक्सिको की नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: May 13, 2020 02:41 PM2020-05-13T14:41:02+5:302020-05-13T14:41:02+5:30

मेक्सिको में कोरोना वायरस महामारी से निपटने वाली नर्सों पर हुए हमले के बाद नम आंखों से उनका सम्मान करने की अपील करने वाली नर्सिंग सुपरवाइजर फाबियाना जेपेदा मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं।

Mexico s nurse appealing for respect for nurses infected with corona virus | नर्सों के लिए सम्मान की अपील करने वाली मेक्सिको की नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित

नर्सों के लिए सम्मान की अपील करने वाली मेक्सिको की नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित

Highlightsमेक्सिको में कोरोना वायरस महामारी से निपटने वाली नर्सों पर हुए हमले के बाद नम आंखों से उनका सम्मान करने की अपील करने वाली नर्सिंग सुपरवाइजर फाबियाना जेपेदा मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं।उन्होंने कहा था कि महामारी की शुरुआत के बाद से उनकी साथी नर्सों को 21 बार हमलों या दुर्व्यवहारों का सामना करना पड़ा है क्योंकि लोगों को डर है कि नर्स वायरस फैला सकती हैं।

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में कोरोना वायरस महामारी से निपटने वाली नर्सों पर हुए हमले के बाद नम आंखों से उनका सम्मान करने की अपील करने वाली नर्सिंग सुपरवाइजर फाबियाना जेपेदा मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। जेपेदा ‘मेक्सिकन सोशल सिक्युरिटी इंस्टीट्यूट’ में नर्सिंग की प्रमुख हैं। संस्थान ने उनके अकाउंट के एक ट्वीट को दोबारा पोस्ट किया है। इसमें नर्स ने कहा था कि वह कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद खुद को पृथक कर रही हैं। अप्रैल के अंत में जेपेदा ने सरकार के नियमित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था।

उन्होंने कहा था कि महामारी की शुरुआत के बाद से उनकी साथी नर्सों को 21 बार हमलों या दुर्व्यवहारों का सामना करना पड़ा है क्योंकि लोगों को डर है कि नर्स वायरस फैला सकती हैं। संवाददाता सम्मेलन में जेपेदा रोने लगीं थीं। उन्होंने कहा था कि नर्सों को अपना युनिफॉर्म पहन कर सड़कों पर निकलने से मना किया गया है क्योंकि उन पर हमले हो सकते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘इन हमलों ने हमारे पेशे को बेहद प्रभावित किया है। हम अपना जीवन अस्पतालों को दे रहे हैं।’’

संस्थान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि जेपेदा जल्द ही यह दिखाएंगी कि वह संघर्ष कभी नहीं छोड़ती हैं और अस्पताल उनकी प्रतीक्षा कर रहा है। मेक्सिको में कोरोना वायरस से 38,324 लोग संक्रमित हैं और अब तक 3,926 लोगों की मौत हो चुकी है। उनमें से 8,544 स्वास्थ्य कर्मी हैं। अब तक 111 चिकित्सा कर्मियों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,747 स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण का संदेह है।

Web Title: Mexico s nurse appealing for respect for nurses infected with corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे