मेक्सिको ने रचा इतिहास, मिली पहली महिला राष्ट्रपति

By आकाश चौरसिया | Updated: June 3, 2024 13:48 IST2024-06-03T13:18:24+5:302024-06-03T13:48:14+5:30

मेक्सिको की नई राष्ट्रपति पद पर क्लाउडिया शीनबाम ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अब उनके सामने ड्रग कार्टेल, असामान्य गर्मी, सूखा, प्रदूषण जैसे मुद्दे होंगे, जिसका हल अब वो निकालने में कामयाब हो पाती है या नहीं, यह देखना होगा..

Mexico creates history get's first woman President | मेक्सिको ने रचा इतिहास, मिली पहली महिला राष्ट्रपति

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमेक्सिको का राष्ट्रपति चुनाव क्लाउडिया शीनबाम ने जीता बताया जा रहा है उन्होंने यह चुनाव बड़े अंतर से जीत लिया हैइसी के साथ इतिहास रच दिया

नई दिल्ली: क्लाउडिया शीनबाम ने मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में अच्छे मार्जिन से जीत लिया और अब वो देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। इसी के साथ शीनबाम एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर की जगह लेने जा रही हैं। माना जाता है कि लोपेज उनके राजनीतिक गुरू भी हैं, जिनकी पहचान देश में बहुत अच्छे नेता के तौर पर है और उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए बहुत काम भी किया। 

मौसम वैज्ञानिक और मेक्सिको शहर की पूर्व मेयर शीनबाम के जीत का मार्जिन 58.3 से 60.7 फीसदी के बीच रहा, इसी के साथ मेक्सिको के चुनावी निकाय ने उन्हें राष्ट्रपति पद पर विजयी घोषित किया। सामने आई खबरों में बताया जा रहा है कि उनकी यह जीत बहुत ऐतिहासिक है, उन्होंने मेक्सिको के लोकतांत्रिक में पहली महिला राष्ट्रपति बनकर नया मुकाम हासिल किया। 

विपक्षी सीनेटर और टेक कारोबारी, जोचिटल गैल्वेज ने, निवर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के हालिया विरोध को छोड़कर, बहुत कम ऐतिहासिक समान आधार वाले दलों के गठबंधन का नेतृत्व किया। मेक्सिको में रविवार को हुए चुनाव के आए नतीजों से पता चलता है कि परिवारिक राजनीतिक चर्चा से लोगों ने परहेज किया गया।

विपक्षी सीनेटर और टेक कारोबारी, जोचिटल गैल्वेज ने, निवर्तमान राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के हालिया विरोध को छोड़कर, बहुत कम ऐतिहासिक समान आधार वाले दलों के गठबंधन का नेतृत्व किया। मेक्सिको में रविवार को हुए चुनाव के आए नतीजों से पता चलता है कि परिवारिक राजनीति से लोगों ने परहेज किया।

दूसरी तरफ देश ड्रग कार्टेल से त्रस्त हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप युद्धरत क्षेत्रों का परिदृश्य बन गया है। इन चुनौतियों के अलावा मेक्सिको असामान्य गर्मी, सूखा, प्रदूषण और राजनीतिक हिंसा में वृद्धि से जूझ रहा है। ये अब बड़े मुद्दे मेक्सिको की नई बनी राष्ट्रपति के सामने होंगे, जिनको लेकर उन्हें आगे बढ़ना है।

Web Title: Mexico creates history get's first woman President

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे