मेक्सिको ने पेगासस स्पाईवेयर मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 9, 2021 11:04 IST2021-11-09T11:04:40+5:302021-11-09T11:04:40+5:30

Mexico arrests businessman in Pegasus spyware case | मेक्सिको ने पेगासस स्पाईवेयर मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया

मेक्सिको ने पेगासस स्पाईवेयर मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया

मेक्सिको सिटी, नौ नवंबर (एपी) मेक्सिको के अभियोजकों ने एक पत्रकार की जासूसी के लिए पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल करने के आरोपों के तहत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

इजराइली जासूसी कंपनी एनएसओ समूह के इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल दुनियाभर की सरकारों ने विपक्षियों और पत्रकारों की कथित जासूसी के लिए किया। मेक्सिको में करीब 15,000 फोन नंबरों की जासूसी किए जाने का दावा किया गया है।

संघीय अभियोजकों ने सोमवार को गिरफ्तारी की घोषणा की, लेकिन संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन एक संघीय अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध का नाम जुआन कार्लोस गार्शिया रिवेरा है। वह कंपनी प्रोयेक्टोस वाई डिसेनोस वीएमई और ग्रुपो केबीएच से जुड़ा है। उसे एक नवंबर को हिरासत में लिया गया था।

जुलाई में मेक्सिको के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा था कि दो पूर्व प्रशासनों ने पेगासस स्पाईवेयर खरीदने के लिए 6.1 करोड़ डॉलर खर्च किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mexico arrests businessman in Pegasus spyware case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे