मेक्सिको में ट्रक के अंदर 109 प्रवासी बुरी हालत में मिले

By IANS | Updated: January 27, 2018 11:51 IST2018-01-27T11:49:16+5:302018-01-27T11:51:08+5:30

राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान (आईएनएम) ने शुक्रवार को बताया कि मध्य अमेरिकी प्रवासी एक सैन्य चौकी के पास एक ट्रक के अंदर पाए गए। 

Mexico: 109 Central American Migrants Crammed in Truck | मेक्सिको में ट्रक के अंदर 109 प्रवासी बुरी हालत में मिले

Represtional Image

मेक्सिको के अधिकारियों ने टमौलिपस में एक ट्रक के अंदर 109 प्रवासियों को बुरी अवस्था में पाया। एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, वे बेहद बुरी हालत में थे। उनमें डिहाइड्रेशन और घुटन होने जैसे लक्षण नजर आ रहे थे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्रवासी अमेरिका पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और उनके बयान के मुताबिक, "हम मानव तस्करों द्वारा चियापास प्रांत से टमौलिपस लाए गए।"

राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान (आईएनएम) ने शुक्रवार को बताया कि मध्य अमेरिकी प्रवासी एक सैन्य चौकी के पास एक ट्रक के अंदर पाए गए। संस्थान ने एक बयान में कहा, "आईएनएम ने मेक्सिको की सेना की इकाइयों के साथ सहयोग करके बिना भोजन, पानी के अत्यधिक भरे ट्रक में यात्रा कर कर रहे 109 प्रवासियों को बचाया।" 

ट्रक से छुड़ाए गए लोगों में ग्वाटेमाला के 83 (40 पुरुष, 11 महिलाएं, 32 नाबालिग), होंडुरास के 17 (10 पुरुष, दो महिलाएं, पांच नाबालिग) और सल्वाडोर के नौ नागरिक (पांच पुरुष, दो महिलाएं, दो नाबालिगों) शामिल हैं। मानव तस्करी के आरोप में ट्रक के चालक और उसके मेक्सिकन सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हर साल बिना वैध दस्तावेज के हजारों लोग अमेरिका जाने के लिए मेक्सिको क्षेत्र को पार करते हैं। 
 

Web Title: Mexico: 109 Central American Migrants Crammed in Truck

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे