मेक्सिको सिटी, 29 अगस्त (एपी) अमेरिका पहुंचने की उम्मीद में ग्वाटेमाला से लगी मेक्सिको की सीमा के पास से उत्तर की ओर जा रहे बच्चों समेत सैकड़ों शरणार्थियों को मेक्सिको के सुरक्षा बलों ने कई घंटों बाद शनिवार को वहां से लौटा दिया। करीब 300 हैती, क्यूबाई और मध्य अमेरिकी तापचुला नगर से पैदल ही निकल पड़े थे तथा कुछ और शरणार्थी उनके साथ शामिल होते गए।लगभग आठ घंटे के बाद, वे बिना किसी समस्या के एक आव्रजन जांच चौकी से गुजरे, लेकिन फिर नेशनल गार्ड के सैनिकों ने भारी बारिश के कारण उनका रास्ता रोक दिया। कुछ शरणार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य कैद से बच निकले और उत्तर की ओर बढ़ते रहे। शरणार्थियों के साथ काम करने वाले एक पुजारी हेयमेन वरक्वेज ने बताया कि शनिवार रात तक वे ह्यूक्सटला पहुंचना शुरू हो गए थे। आव्रजन एजेंटों ने भी समूह को तितर-बितर करने का काम किया। शरणार्थियों के साथ काम करने वाले समूहों के गठबंधन ‘द कलेक्टिव ऑफ मॉनिटरिंग एंड डॉक्यूमेंटेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑफ द साउथईस्ट’ ने कहा कि कुछ लोग घायल हो गए, हालांकि इसने कोई संख्या नहीं बताई। मध्य अमेरिका से प्रवासियों का प्रवाह वर्ष की शुरुआत से बढ़ा है और हाल के दिनों में विशेष रूप से तापचुला में फंसे हैती समुदाय के बीच निराशा बढ़ी है। इस हफ्ते उन्होंने अपनी आव्रजन प्रक्रियाओं को तेज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था और मेक्सिको के अधिकारियों द्वारा उन पर ध्यान नहीं देने पर एक काफिला निकाले जाने की धमकी दी। शनिवार को निकला समूह इस साल का सबसे बड़ा समूह था और उसने महामारी से पहले मेक्सिको में निकलने वाले काफिलों की याद दिलाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।