जर्मनी के राज्य में हुए चुनाव में मर्केल की पार्टी को जीत मिली

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:51 IST2021-06-07T21:51:19+5:302021-06-07T21:51:19+5:30

Merkel's party won the state elections in Germany | जर्मनी के राज्य में हुए चुनाव में मर्केल की पार्टी को जीत मिली

जर्मनी के राज्य में हुए चुनाव में मर्केल की पार्टी को जीत मिली

बर्लिन, सात जून (एपी) जर्मनी में इस साल सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले एक प्रांत में हुए चुनाव में चांसलर एंजेला मर्केल की मध्यमार्गी पार्टी ने सोमवार को जीत दर्ज की। इसके बाद पार्टी में आगामी राष्ट्रीय चुनाव को लेकर उत्साह बढ़ गया है। हालांकि पूर्वी सैक्सोनी अनाल्ट राज्य में रविवार को हुए चुनाव में जीत मिलने का ज्यादातर श्रेय लोकप्रिय गवर्नर रीनर हैसलॉफ को जाता है।

सैक्सोनी अनाल्ट राज्य में मर्केल की ‘क्रिस्चन डेमोक्रेटिक यूनियन’(सीडीयू) को अति दक्षिणपंथी पार्टी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’से चुनौती मिल रही थी लेकिन सोमवार को घोषित हुए नतीजों में सीडीयू को 37.1 फीसदी वोट मिले हैं जबकि ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’को 20.8 मत हासिल हुए।

जर्मनी के 16 राज्यों में होने वाले चुनावों पर अक्सर स्थानीय मुद्दे ही हावी रहते हैं, फिर भी नतीजों को राष्ट्रीय रूझान के संकेत के रूप में देखा जाता है। सैक्सोनी अनाल्ट में जीत ने सीडीयू के नए नेता अरमिन लैशेट को जश्न मनाने की वजह दी है। वह इस साल चांसलर पद के उम्मीदवार होंगे।

सीडीयू के नेताओं की बैठक के बाद लैशेट ने पत्रकारों से कहा कि बिल्कुल इसने संघीय पार्टी को हवा का रूख बताया है। यह बताता है कि मूड और ‘ऑपिनियन पोल्स’ चुनाव तय नहीं करते हैं, बल्कि मतदाता अपना नतीजे बताते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Merkel's party won the state elections in Germany

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे