लाइव न्यूज़ :

मेघालय : महिला ने विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: June 3, 2021 17:02 IST

Open in App

शिलांग, तीन जून मेघालय में सत्तारूढ़ एनपीपी के विधायक थॉमस संगमा के खिलाफ शादी का झांसा देकर एक महिला से बलात्कार के आरोप में पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिल्वेस्टर नोंगटिंगर ने कहा कि शिकायत के अनुसार तीन महीने पहले महिला के दोस्त बने संगमा अब उसपर गर्भपात कराने का दबाव डाल रहे हैं।

एसपी ने कहा कि महिला ने आरोपी विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और राज्य पुलिस की सुरक्षा देने की मांग की है।

नोंगटिंगर ने कहा कि महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि वह जानती थी कि उत्तरी तुरा क्षेत्र से विधायक संगमा विवाहित हैं, लेकिन फिर भी उसने संबंध बनाए क्योंकि विधायक ने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का वादा किया था।

थॉमस संगमा मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के मुख्य सलाहकार भी हैं।

शिकायत में कहा गया है कि पहले भी उसने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पूर्व सांसद संगमा के दबाव में आकर उसे वापस ले लिया था।

एसपी ने कहा, ''हमने एक जून के इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की। मामले की जांच जारी है। ''

विपक्षी दल कांग्रेस की नेता तथा राज्य विधानसभा महिला सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष अंपारीन लिंगदोह ने थॉमस पर निशाना साधते हुए विधानसभा अध्यक्ष मेतबाह लिंगदोह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आरोपी विधायक को सदन की सभी समितियों से बर्खास्त करने की अपील की है।

उन्होंने लिखा, ''यौन उत्पीड़न के आरोप काफी निराशाजनक हैं...विधानसभा महिला सशक्तिकरण समिति की अध्यक्ष होने के नाते, मैं यह सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि दोनों पक्ष, विशेषकर महिला न्याय से वंचित न रहे।''

थॉमस संगमा का पक्ष जानने की कोशिश की गई, किंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतYear Ender 2025: शंघाई हवाई अड्डे पर महिला उत्पीड़न, NDA ने  जिला परिषद और ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार प्रदर्शन, जानें 2025 में अरुणाचल प्रदेश में क्या-क्या हुआ

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतजरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें पैसे की नहीं, समय की ज़रूरत?, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की जरूरत

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: 3 मैच, औसत 15.4 और 23 विकेट, एक कैलेंडर वर्ष में 80 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जैकब डफी, इंडीज के खिलाफ 3 बार 5 विकेट

विश्व अधिक खबरें

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर