लाइव न्यूज़ :

मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी की, जानें कौन हैं नई दुल्हन

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 3, 2024 12:57 IST

मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी की है। वह शनिवार, 1 मई को कैलिफोर्निया के बेल एयर में अपने वाइनयार्ड एस्टेट में एक समारोह में पांचवीं बार शादी के बंधन में बंधे।

Open in App
ठळक मुद्देरूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी की 67 साल की एलेना झुकोवा के साथ पांचवीं बार शादी के बंधन में बंधेऐलेना ज़ुकोवा रूसी मूल की हैं

Rupert Murdoch Marries For The Fifth Time: मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में पांचवीं बार शादी की है। वह शनिवार, 1 मई को कैलिफोर्निया के बेल एयर में अपने वाइनयार्ड एस्टेट में एक समारोह में पांचवीं बार शादी के बंधन में बंधे। मडोक की संस्था न्यूज कॉर्प ने नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की।  रूपर्ट मर्डोक ने इसी साल मार्च में 67 साल की एलेना झुकोवा के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि र्डोक और ज़ुकोवा की मुलाकात मर्डोक की पूर्व पत्नी वेंडी डेंग के जरिए हुई थी। पिछली गर्मियों में, इस जोड़े को मर्डोक की 22 वर्षीय बेटी ग्रेस के साथ, पोसिटानो, नेपल्स और कोर्फू में मेड के आसपास छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था। 

कौन हैं मर्डोक की नई दुल्हन

ऐलेना ज़ुकोवा रूसी मूल की हैं। वह एक सेवानिवृत्त आणविक जीवविज्ञानी हैं और उन्होंने पहले यूसीएलए में चिकित्सा अनुसंधान इकाई में काम किया है। र्डोक की नई दुल्हन ऐलेना ज़ुकोवा की भी इससे पहले दो बार शादी हो चुकी है। 1991 में, उन्होंने अपनी बेटी दशा ज़ुकोवा के साथ रूस छोड़ दिया और तब से अमेरिका में रह रही हैं। दशा ज़ुकोवा ने पहले रूसी अरबपति और चेल्सी एफसी के पूर्व मालिक रोमन अब्रामोविच से शादी की थी। 2019 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 42 साल की दशा ज़ुकोवा ने अरबपति स्टावरोस नियार्कोस से शादी कर ली। ऐलेना ज़ुकोवा अपनी बेटी  दशा ज़ुकोवा और उनके बच्चों के बेहद करीब हैं। वह ज्यादाकर समय  दशा और रोमन के बच्चों के साथ बिताती हैं।

बता दें कि रूपर्ट मर्डोक 1956 में ऑस्ट्रेलिया की एक फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर से शादी की। उस समय वह 25 वर्ष के थे। मर्डोक और बुकर का 1967 में तलाक हो गया। इसके बाद मर्डोक ने 1967 में स्कॉटिश मूल की पत्रकार अन्ना मारिया टोरव से शादी की। 32 साल तक शादीशुदा रहने के बाद 1999 में दोनों का तलाक हो गया। फिर मर्डोक ने टोर्व से अपने तलाक को अंतिम रूप देने के कुछ ही हफ्तों बाद 1999 में वेंडी डेंग से शादी कर ली। अपनी शादी के समय डेंग 30 साल की थीं। वह मर्डोक से पहली बार 1997 में हांगकांग में स्टार टीवी पर मिली थीं। शादी के 14 साल बाद 2013 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद रूपर्ट मर्डोक ने क पूर्व मॉडल और अभिनेत्री जेरी हॉल से शादी की। उनकी शादी 2016 में हुई थी। इस जोड़े की शादी को छह साल हो गए थे और अगस्त 2022 में उनका तलाक हो गया। 2023 में मर्डोक ने 66 वर्षीय एन लेस्ली स्मिथ को प्रपोज किया लेकिन शादी नहीं हो पाई। 

रूपर्ट मर्डोक कौन है?

रूपर्ट मर्डोक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली दो मीडिया कंपनियों न्यूज कॉर्प और फॉक्स कॉर्प के पूर्व अध्यक्ष हैं। फॉक्स कॉर्प टेलीविजन, केबल प्रसारण के क्षेत्र में अग्रणी है। न्यूज कॉर्प एक प्रकाशक है जो वॉल स्ट्रीट जर्नल, न्यूयॉर्क पोस्ट और द सन का मालिक है। र्डोक के पास मर्डोक फैमिली ट्रस्ट के माध्यम से न्यूज कॉर्प और फॉक्स कॉर्प दोनों में हिस्सेदारी है जिसे वह अभी भी नियंत्रित करते हैं। 

टॅग्स :अमेरिकारूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए