Viral Video: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में हुआ जबरदस्त धमाका, घटनास्थल से जान बचाते भागते दिखे बचाव कर्मी
By आजाद खान | Updated: August 27, 2023 16:11 IST2023-08-27T16:04:57+5:302023-08-27T16:11:03+5:30
जारी इस वीडियो को देख एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ऐसा यह विस्फोट हुआ है मानो कोई परमाणु बम गिर गया हो। यही नहीं कई और यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किया है।

फोटो सोर्स: Twitter@spectatorindex
Viral Video: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में शनिवार को जबरदस्त धमाके हुए है। यह धमाके गैस के स्टेशन पर हुए है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यही नहीं करीब 46 लोगों के घायल भी होने की बात सामने आ रही है।
इस घटना का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वीडियो में ही विस्फोट होते दिख रहा है। हादसे को देखते हुए अधिकारी भी अलर्ट हो गए है। यही नहीं हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री ने एक आपातकालिन बैठक भी आयोजित की है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो यह देखा गया है कि गैस स्टेशन के पास आग लगी है और बचाव कर्मी वहां रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे है। इतने में एक जबरदस्त धमाका होता है जिसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई देती है। इस धमाके के बाद वहां मौजूद बचाव कर्मी घटनास्थल से भागने लगते है।
BREAKING: Massive blast near a liquified natural gas site in Bucharest, Romania.pic.twitter.com/BcOqngwvuK
— The Spectator Index (@spectatorindex) August 26, 2023
क्लिप में बचाव कर्मी को अपनी जान बचाकर भागते हुए भी देखा गया है। इस धमाके से निकली आग आसमान में दूर तक जाते हुए भी देखा गया है। बचाव कर्मी और अन्य लोगों को गाड़ियों के पीछे शरण लेते और लोगों को अलर्ट करते हुए भी देखे गए है।
क्या है पूरा मामला
यह विस्फोट में एक शख्स के जान चली गई है जबकि 46 लोग घायल हुए है। इन घायलों में आठ लोग गंभीर रूप से घायल है और उनकी हालत काफी नाजुक है। इस हादसे से निपटने में शामिल राज्य एजेंसियों के साथ प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकु ने एक आपातकाल बैठक की है।
वीडियो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि यह विस्फोट ऐसा हुआ कि मानो कोई परमाणु बम गिरा हो। कुछ यूजर्स ने लोगों के सुरक्षित होने की भी बात कही है।