Viral Video: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में हुआ जबरदस्त धमाका, घटनास्थल से जान बचाते भागते दिखे बचाव कर्मी

By आजाद खान | Updated: August 27, 2023 16:11 IST2023-08-27T16:04:57+5:302023-08-27T16:11:03+5:30

जारी इस वीडियो को देख एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ऐसा यह विस्फोट हुआ है मानो कोई परमाणु बम गिर गया हो। यही नहीं कई और यूजर्स ने इस पर कमेंट्स किया है।

Massive explosion in Romania capital Bucharest gas station rescue workers were seen running from save their lives | Viral Video: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में हुआ जबरदस्त धमाका, घटनास्थल से जान बचाते भागते दिखे बचाव कर्मी

फोटो सोर्स: Twitter@spectatorindex

Highlightsरोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में जबरदस्त धमाका हुआ है। यह धमाका एक गैस स्टेशन के पास हुआ है।इस धमाके के बाद वहां मौजूद बचाव कर्मी को घटनास्थल से भागते हुए भी देखा गया है।

Viral Video: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में शनिवार को जबरदस्त धमाके हुए है। यह धमाके गैस के स्टेशन पर हुए है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यही नहीं करीब 46 लोगों के घायल भी होने की बात सामने आ रही है। 

इस घटना का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वीडियो में ही विस्फोट होते दिख रहा है। हादसे को देखते हुए अधिकारी भी अलर्ट हो गए है। यही नहीं हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री ने एक आपातकालिन बैठक भी आयोजित की है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो यह देखा गया है कि गैस स्टेशन के पास आग लगी है और बचाव कर्मी वहां रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे है। इतने में एक जबरदस्त धमाका होता है जिसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई देती है। इस धमाके के बाद वहां मौजूद बचाव कर्मी घटनास्थल से भागने लगते है। 

क्लिप में बचाव कर्मी को अपनी जान बचाकर भागते हुए भी देखा गया है। इस धमाके से निकली आग आसमान में दूर तक जाते हुए भी देखा गया है। बचाव कर्मी और अन्य लोगों को गाड़ियों के पीछे शरण लेते और लोगों को अलर्ट करते हुए भी देखे गए है। 

क्या है पूरा मामला

यह विस्फोट में एक शख्स के जान चली गई है जबकि 46 लोग घायल हुए है। इन घायलों में आठ लोग गंभीर रूप से घायल है और उनकी हालत काफी नाजुक है। इस हादसे से निपटने में शामिल राज्य एजेंसियों के साथ प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकु ने एक आपातकाल बैठक की है।

वीडियो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किया है। एक यूजर ने लिखा है कि यह विस्फोट ऐसा हुआ कि मानो कोई परमाणु बम गिरा हो। कुछ यूजर्स ने लोगों के सुरक्षित होने की भी बात कही है। 
 

Web Title: Massive explosion in Romania capital Bucharest gas station rescue workers were seen running from save their lives

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे