‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित लेखिका केरी हुल्मे का निधन

By भाषा | Updated: December 28, 2021 12:09 IST2021-12-28T12:09:41+5:302021-12-28T12:09:41+5:30

'Man Booker Prize' winner Keri Hulme dies | ‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित लेखिका केरी हुल्मे का निधन

‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित लेखिका केरी हुल्मे का निधन

वेलिंग्टन, 28 दिसंबर (एपी) ‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित न्यूजीलैंड की लेखिका केरी हुल्मे का निधन हो गया है। वह 74 वर्ष की थीं।

हुल्मे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि न्यूजीलैंड के दक्षिण द्वीप पर वाइमेट में सोमवार सुबह लेखिका ने अंतिम सांस ली। हालांकि, उन्होंने मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी।

हुल्मे ने तंबाकू बीनने का काम करने से लेकर विधि स्कूल में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने जैसी समस्याओं का सामना करते हुए हुल्मे ने एक सफल लेखिका बनने का सफर तय किया।

हुल्मे के 1984 में आए उपन्यास ‘द बोन पीपल’ को ‘मैन बुकर प्राइज़’ से सम्मानित किया गया था। उन्होंने इसे लगभग 20 साल में लिखा था।

हुल्मे के भतीजे मैथ्यू सैल्मन्स ने न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट ‘स्टफ’ से कहा, ‘‘ उनके साहित्यिक दिग्गज बनने के संबंध में कई कहानियां बताई गईं, लेकिन उन्होंने वास्तव में इस बारे में कभी कोई चर्चा नहीं की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शोहरत की इच्छा कभी नहीं थी। वह हमेशा एक कहानीकार रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Man Booker Prize' winner Keri Hulme dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे