किताबों की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड, मैन बुकर अवॉर्ड 2018 इस बार आयरलैंड की लेखिका एना बर्न्स का दिया गया है। एना कि किताब मिल्कमैन के लिए उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है। ये किताब एक महिला की ऐसी कहानी है जो ताकतवर शख्स के हाथों शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से प्रताड़ित होती है।
किताब को पुरस्कार देने वाले पैनल ने बताया कि बर्न्स की किताब मिल्कमैन इतनी खूबसूरती से लिखी गई है कि आप उस युवती के दर्द को बखूबी एहसास कर पाएंगे। यही कारण है कि इस किताब को जजों की पैनल ने सबसे ज्यादा वोट दिए और एना को मैन बुकर अवॉर्ड से नवाजा गया।
मिल्कमैन किताब की प्रशंसा करते हुए जज एपियाह ने बताया कि एना की इस किताब में क्रूरता को खामोशी और दर्द के साथ पेश किया है। खुद एना अपनी किताब को लेकर कहा कि यह किताब केवल नामों को ही नहीं बताती बल्कि ताकत और समाज से निकलकर एक अलग दुनिया से रूबरू करवाती है।
आपको बता दें कि एना का जन्म बेलफास्ट में हुआ था। इससे पहले भी वो दो किताबें नो बोंस और लिटिल कंसट्रक्शंस लिख चुकी हैं। साथ ही साल 2011 में वह विनिफ्रेड अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। बुकर अवॉर्ड जीतने पर बर्न्स को 50 हजार पॉन्ड नगद राशि भी मिली है।