माली की सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को रिहा किया
By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:20 IST2021-05-27T18:20:59+5:302021-05-27T18:20:59+5:30

माली की सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को रिहा किया
बमाको, 27 मई (एपी) माली की सेना ने अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अपनी हिरासत से रिहा कर दिया है। शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मेजर बाबा सिस्से ने बताया कि राष्ट्रपति बाह नदाव और प्रधानमंत्री मैक्टर ओउने को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की उपस्थिति में इस्तीफा देने के बाद रिहा किया गया।
बता दें कि इस पश्चिम देश में राजनीतिक संकट का समाधान कराने के लिए मध्यस्थ मौजूद हैं।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में हुई बैठक के बाद बुधवार को कहा कि दवाब में इस्तीफा लिया गया है।
सुरक्षा परिषद ने मांग की कि तत्काल अंतरिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में असैन्य सरकार बहाल की जाए और सेना को अपने बैरकों में लौटना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र, अफ्रीकी संघ और अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों और यहां तक कि अमेरिका ने भी माली की सेना से अंतरिम सरकार के नेताओं को रिहा करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि नदाव और ओउने को सोमवार को अंतरिम सरकार के अन्य नेताओं के साथ गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी नए मंत्रिमंडल में दो अहम सैनिकों को शामिल नहीं करने के घंटों बाद की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।