लाइव न्यूज़ :

मालदीव: भारतीय और ब्रिटिश पत्रकारों को किया जाएगा रिहा, नहीं होगी कोई कानूनी कार्रवाई

By IANS | Updated: February 10, 2018 16:30 IST

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने छह फरवरी को देश में 15 दिन के लिए आपातकाल घोषित किया था।

Open in App

मालदीव में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच गिरफ्तार किए गए दो पत्रकारों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। ये दोनों पत्रकार एक वैश्विक समाचार एजेंसी में काम करते हैं। इनमें से एक पत्रकार भारतीय है और दूसरा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है। मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने छह फरवरी को देश में 15 दिनों के लिए आपातकाल घोषित किया था। 

भारतीय नागरिक अमृतसर निवासी मनी शर्मा और भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक आतिश रावजी पटेल, हिंद महासागर के इस प्रवाली राष्ट्र में समाचार एजेंसी एएफपी के लिए आपातकाल को कवर कर रहे थे। मालदीव का मौजूदा राजनीतिक संकट तब शुरू हुआ जब देश के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति यामीन के खिलाफ महाभियोग का मामला चलाने और राजनीतिक बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया। राष्ट्रपति यामीन ने शीर्ष अदालत का फैसला मानने से मना कर दिया और आपातकाल लगाकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत कई न्यायिक अधिकारियों को गिरफ्तार करवा दिया।

मालदीव सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें उनके देशों को सौंपने की तैयारी पूरी हो चुकी है, क्योंकि वे देश में पर्यटन वीजा पर काम कर रहे थे, जो आव्रजन कानून का उल्लंघन है। हालांकि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। बयान में कहा गया है, "हमने पाया कि दोनों (दोनों पत्रकारों) ने मालदीव से जाने की बात कही, जिसके बाद उनके खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया।"

बयान में कहा गया है, "सभी विदेशी नागरिकों को देश में काम करने के लिए बिजनेस या फिर कार्य वीजा चाहिए होता है और यह शर्त पत्रकारों पर भी लागू होती है।"भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि उसे सूचना प्राप्त हुई है कि एक भारतीय नागरिक मनी शर्मा जो बतौर पत्रकार कार्यरत थे, उन्हें मालदीव के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "हमने अपने दूतावास से स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में रहने को कहा, ताकि मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।"

टॅग्स :विदेशमालदीव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPM Modi in Maldives: मोहब्बत की ये नई बहार आई कैसे...?, पीएम मोदी के स्वागत में कैसे बिछ गए?

विश्वभारत और मालदीव के बीच 8 प्रमुख समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, जानें दोनों देशों को क्या होगा फायदा

बॉलीवुड चुस्कीमालदीव ने कैटरीना कैफ को टूरिज्म के लिए बनाया अपना वैश्विक ब्रांड एंबेसडर

भारतMohamed Muizzu India Visit: आज मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू आएंगे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात; जानें 5 दिवसीय दौरे में क्या है खास

भारतमालदीव ने इस वजह से नई दिल्ली को सौंपे 28 द्वीप, चीन के खिलाफ हुई भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका