मलेशिया के प्रधानमंत्री स्व पृथकवास में गए, मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए

By भाषा | Published: August 30, 2021 04:35 PM2021-08-30T16:35:34+5:302021-08-30T16:35:34+5:30

Malaysia's prime minister went into self-isolation, did not attend the swearing-in ceremony of the cabinet | मलेशिया के प्रधानमंत्री स्व पृथकवास में गए, मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए

मलेशिया के प्रधानमंत्री स्व पृथकवास में गए, मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए

कुआलांलपुर, 30 अगस्त (एपी) मलेशिया के नए प्रधानमंत्री इस्माइल सबरी याकूब किसी कोविड-19 संक्रमित के संपर्क में आने के बाद स्व पृथकवास में चले गए हैं जिसकी वजह से वह नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके। उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी। उनके कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक याकूब का स्व पृथकवास शुरू हो गया और मंगलवार को राष्ट्रीय दिवस के आधिकारिक समारोह में भी वह डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे। हालांकि, बयान में यह नहीं बताया कि वह संक्रमित कौन था जिसके संपर्क में प्रधानमंत्री आए हैं और क्या उन्होंने अपनी जांच कराई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह कितने लंबे समय तक स्व पृथकवास में रहेंगे। कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने में पूर्ववर्ती सरकार की कथित नाकामी के प्रति जनता की नाराजगी के बीच याकूब ने 21 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। बता दें कि मलेशिया में पांच अगस्त से रोजाना 20 हजार से अधिक संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं। अबतक देश में 17 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, टीकाकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है और अबतक 62 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malaysia's prime minister went into self-isolation, did not attend the swearing-in ceremony of the cabinet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे