मलेशिया की सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के पास प्रधानमंत्री पद लौटता दिख रहा है

By भाषा | Updated: August 19, 2021 12:19 IST2021-08-19T12:19:54+5:302021-08-19T12:19:54+5:30

Malaysia's longest-serving party appears to be returning to the prime minister's post | मलेशिया की सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के पास प्रधानमंत्री पद लौटता दिख रहा है

मलेशिया की सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के पास प्रधानमंत्री पद लौटता दिख रहा है

कुआलालांपुर, 19 अगस्त (एपी) मलेशिया में सबसे लंबे तक शासन करने वाली राजनीतिक पार्टी के पास प्रधानमंत्री का पद लौटता दिख रहा है जिसे उसने चौंकाने वाले 2018 के चुनाव परिणामों में खो दिया था। पार्टी के सांसदों को यह सत्यापित करने के लिए कि उनके उम्मीदवार के पास पद ग्रहण करने के लिए पर्याप्त समर्थन है, बृहस्पतिवार को राजमहल बुलाया गया है। पूर्व उप प्रधानमंत्री इस्माईल साबरी याकूब को चुना जाना अनिवार्य रूप से मुहीद्दीन यासीन के सत्तारूढ़ गठबंधन को बहाल करेगी, जिन्होंने गठबंधन में अंतर्कलह के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जब बहुमत का समर्थन उन्होंने खो दिया था। इस्माईल की नियुक्ति से यूनाइटेड मलयज नेशनल ऑर्गेनाइजेशन की वापसी भी होगी जिसने 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद 2018 तक मलेशिया पर शासन किया जब एक बड़े वित्तीय घोटाले के बाद पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस्माईल (61) के पास बहुमत का समर्थन दिख रहा है। यूएमएनओ के महासचिव एवं सांसद अहमद मसलन ने ट्वीट किया कि यूएमएनओ और पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन की अन्य सभी पार्टियों के सांसद जो इस्माइल को समर्थन दे रहे हैं, उन सभी को सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह से मिलने के लिए तलब किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malaysia's longest-serving party appears to be returning to the prime minister's post

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे