मलेशिया पहुंचे पीएम मोदीः नवनिर्वाचित पीएम महातिर से मुलाकात, इन मुद्दों पर समझौतों की उम्मीद

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 31, 2018 09:55 IST2018-05-31T09:55:25+5:302018-05-31T09:55:25+5:30

प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ दोनो समुद्री पड़ोसी देशों के राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक हितों को और मजबूत करने पर चर्चा की।

Malaysia visit LIVE: Prime Minister Modi meets Malaysian PM Mahathir Bin Mohamad in Kuala Lumpur | मलेशिया पहुंचे पीएम मोदीः नवनिर्वाचित पीएम महातिर से मुलाकात, इन मुद्दों पर समझौतों की उम्मीद

मलेशिया पहुंचे पीएम मोदीः नवनिर्वाचित पीएम महातिर से मुलाकात, इन मुद्दों पर समझौतों की उम्मीद

नई दिल्ली/कुआलालाम्पुर, 31 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव पर गुरुवार को मलेशिया पहुंचे। कुआलालंपुर में उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर से मुलाकात की। बुधवार को इंडोनिशया यात्रा समाप्त करने के बाद वो मलेशिया के लिए रवाना हो गए थे। प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ दोनो समुद्री पड़ोसी देशों के राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक हितों को और मजबूत करने पर चर्चा की। मलेशिया के बाद पीएम मोदी सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगे।


सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कहा कि यह पीएम मोदी की सिंगापुर की दूसरी यात्रा है। यह कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यहां पीएम मोदी शांगरी-ला में भाषण देंगे। भारत और सिंगापुर के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों की उम्मीद है। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में पीएम मोदी का विजन बिल्कुल स्पष्ट है।

मोदी ने राष्ट्रपति विदोदो के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में ट्वीट किया, ‘‘मैं राष्ट्रपति विदोदो और इंडोनिशया के अद्भुत लोगों का बेहतरीन मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इस दौरे से हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं। ’’ सिंगापुर जाने से पहले मोदी कुआलालाम्पुर रुकेंगे जहां वह अपने मलेशियाई समकक्ष महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे।

मलेशिया में वर्ष 1957 से राज कर रहे ‘बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन’ को शिकस्त देते हुए 92 वर्षीय महातिर ने 10 मई को प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। मोदी और महातिर व्यापार तथा निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर बातचीत करने की संभावना है। 

इंडोनेशिया की पहली सरकारी यात्रा के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति विदोदो के साथ कई ‘‘उपयोगी चर्चा’’ की। भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद - प्रशांत क्षेत्र में नववहन की स्वतंत्रता सहित 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Malaysia visit LIVE: Prime Minister Modi meets Malaysian PM Mahathir Bin Mohamad in Kuala Lumpur

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे