Major League Soccer: मेस्सी की झोली में 46वीं ट्रॉफी?, गत चैंपियन कोलंबस क्रू को 3-2 से हराकर इंटर मिलान ने जीती सपोर्टर्स शील्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2024 12:24 IST2024-10-03T12:23:50+5:302024-10-03T12:24:54+5:30

Major League Soccer: कोलंबस की टीम के 31 मैच में 57 अंक हैं और वह अपने तीनों मैच जीतकर भी इंटर मियामी की बराबरी नहीं कर सकती।

Major League Soccer 46th trophy in Messi's bag Inter Milan won Supporters Shield defeating defending champion Columbus Crew 3-2 | Major League Soccer: मेस्सी की झोली में 46वीं ट्रॉफी?, गत चैंपियन कोलंबस क्रू को 3-2 से हराकर इंटर मिलान ने जीती सपोर्टर्स शील्ड

file photo

HighlightsMajor League Soccer: पुरुष फुटबॉल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी के अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया।Major League Soccer: इंटर मियामी के लीग सत्र में 20 जीत, चार हार और आठ ड्रॉ से 68 अंक रहे। Major League Soccer: अंतिम दो मैच जीतकर इंटर मियामी की टीम कुल अंकों को 74 तक पहुंचा सकती है जो नया रिकॉर्ड होगा।

Major League Soccer: इंटर मिलान ने गत चैंपियन कोलंबस क्रू को 3-2 से हराकर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) सपोर्टर्स शील्ड जीत ली। लियोनल मेस्सी ने पहले हाफ के अंतिम लम्हों में दो गोल दागे जबकि गोलकीपर ड्रेक कैलेंडर ने 84वें मिनट में पेनल्टी किक रोककर टीम की जीत सुनिश्चित की। नियमित सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को सपोर्टर्स शील्ड दी जाती है। मेस्सी की यह 46वीं ट्रॉफी है जो उन्होंने अपने क्लब या देश के लिए जीती है। उन्होंने पुरुष फुटबॉल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी के अपने रिकॉर्ड को और बेहतर किया।

बुधवार की जीत के बाद इंटर मियामी के लीग सत्र में 20 जीत, चार हार और आठ ड्रॉ से 68 अंक रहे। अपने अंतिम दो मैच जीतकर इंटर मियामी की टीम कुल अंकों को 74 तक पहुंचा सकती है जो नया रिकॉर्ड होगा। कोलंबस की टीम के 31 मैच में 57 अंक हैं और वह अपने तीनों मैच जीतकर भी इंटर मियामी की बराबरी नहीं कर सकती।

चैंपियन्स लीग में लिली से हारा रीयाल मैड्रिड

काइलियान एमबापे स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे लेकिन गत चैंपियन रियाल मैड्रिड को बुधवार को यहां चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लिली के खिलाफ 0-1 की हार से नहीं बचा पाए। पैर की मांसपेशियों में मामूली चोट के बाद एमबापे को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया। लिली के लिए मैच का एकमात्र गोल कनाडा स्ट्राइकर जोनाथन डेविड ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर दागा।

वीडियो समीक्षा में पाया गया कि मिडफील्डर एडवर्डो कैमाविंगा का हाथ गेंद पर लगा था जिसके बाद लिली को पेनल्टी मिली। पिछले सप्ताहांत हैट्रिक बनाने वाले डेविड ने इसके बाद गोलकीपर एंड्री लुनिन को छकाते हुए गोल किया। एमबापे रीयाल मैड्रिड के लिए 57वें मिनट में मैदान पर आए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए।

लीवरपूल ने मिडफील्डर एलेक्सिस मैक एलिस्टर और दिग्गज फारवर्ड मोहम्मद सालाह के गोल से बोलोग्ना को 2-0 से हराया। इस बीच स्थानापन्न खिलाड़ी जॉन डुरान ने अंतिम लम्हों में गोल करके एस्टन विला को बायर्न म्यूनिख पर 1-0 से जीत दिलाई।

यूवेंटस ने लेपजिग को 3-2 से हराया जबकि बेनेफिका ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से रौंदा। इटली की टीम अटलांटा ने यूक्रेन के शाख्तर पर 3-0 से जीत दर्ज की जबकि नीदरलैंड के क्लब फेयेनोर्ड ने गिरोना पर 3-2 से जीत हासिल की। 

Web Title: Major League Soccer 46th trophy in Messi's bag Inter Milan won Supporters Shield defeating defending champion Columbus Crew 3-2

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे