भारत में पहले पहचाने गए कोविड-19 के प्रकार का समाधान ढूंढ रहे हैं : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: May 12, 2021 21:55 IST2021-05-12T21:55:56+5:302021-05-12T21:55:56+5:30

Looking for the first identified Kovid-19 type solution in India: UK Prime Minister | भारत में पहले पहचाने गए कोविड-19 के प्रकार का समाधान ढूंढ रहे हैं : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

भारत में पहले पहचाने गए कोविड-19 के प्रकार का समाधान ढूंढ रहे हैं : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री

लंदन, 12 मई प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि भारत में पहले पता चले कोविड-19 के प्रकार को लेकर ब्रिटेन में ‘‘चिंता’’ है और देश के स्वास्थ्य अधिकारी इसके हरसंभव समाधान का रास्ता तलाश रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड के कुछ हिस्से में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं।

हाउस ऑफ कॉमंस के साप्ताहिक ‘प्राइम मिनिस्टर्स क्वेश्चन’ के सत्र में उनसे बी.1.617.2 प्रकार के बारे में पूछा गया जिसे जनस्वास्थ्य इंग्लैंड ने चिंता वाला प्रकार बताया है।

जॉनसन ने कहा, ‘‘हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि इस वायरस का खतरा बना हुआ है और नया प्रकार काफी खतरनाक है जिसमें भारत में पहली बार पहचाना गया प्रकार भी शामिल है जो ब्रिटेन में चिंता का कारण है।’’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में पहचाने गए प्रकार के इंग्लैंड में ‘‘करीब 860’’ मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Looking for the first identified Kovid-19 type solution in India: UK Prime Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे