लाइव न्यूज़ :

लिथुआनिया ने चीन से अपने राजदूत को बुलाया

By भाषा | Updated: September 3, 2021 18:20 IST

Open in App

विलनियस, तीन सितंबर (एपी) लिथुआनिया ने ताइवान को राजधानी विलिनियस में अपने नाम से कार्यालय खोलने की अनुमति देने के बाद शुक्रवार को चीन से अपने राजदूत को बुला लिया। ताइवान और लिथुआनिया ने जुलाई में कार्यालय खोलने पर सहमति जतायी थी। इस कार्यालय का नाम चीनी ताइपे के बजाय ताइवान के नाम पर होगा। चीन को नाराज नहीं करने के लिये कई देशों में ताइवान को चीनी ताइपे कहा जाता है। लिथुआनिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजदूत डियाना मिकएविसिएन को ''चीन सरकार के 10 अगस्त के बयान के बाद'' विचार-विमर्श के लिये बीजिंग से बुलाया लिया गया है।'' पिछले महीने चीन ने लिथुआनिया से अपने राजदूत को वापस बुलाकर बाल्टिक देश से ''उसके गलत निर्णय को सुधारने व इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिये कदम उठाने और फिर कभी गलत मार्ग पर नहीं चलने के लिये कहा था।''बयान में लिथुआनिया से कहा गया था कि यदि उसने कार्यालय खोलने की अनुमति दी तो उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। हालांकि इसके अलावा चीन ने और कोई जानकारी नहीं दी थी। लिथुआनिया के विदेश मंत्रालय ने चीन के कदम पर खेद व्यक्त करते हुए जोर देकर कहा कि वह ''एक चीन'' के सिद्धांत का सम्मान करता है, लेकिन वह ताइवान के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंध विकसित करने के लिए तैयार है, जैसे कि अन्य कई देश कर चुके हैं। चीन का कहना है कि ताइवान उसका हिस्सा है और उसके पास राजनयिक पहचान नहीं है। हालांकि फिर भी ताइवान व्यापार कार्यालयों के जरिये अमेरिका और जापान समेत सभी प्रमुख देशों से अनौपचारिक संबंध रखता है। इन कार्यालयों को वास्तव में उसका दूतावास माना जाता है। चीन के दबाव के चलते ताइवान के केवल 15 देशों के साथ ही राजनयिक संबंध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वचीन ने ताइवानी पनडुब्बी की तुलना झाड़ू से की, मजाक उड़ाया और हथियार बनाने को मूर्खतापूर्ण कहा

विश्व"ताइवान बिकाऊ नहीं है", विदेश मंत्री जोसेफ वू ने एलन मस्क द्वारा ताइवान को चीन का हिस्सा बताने पर लगाई फटकार

विश्वलड़ाकू विमानों और नौसेनिक पोतों के जरिए ताइवान को घेरकर निगरानी कर रहा है चीन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

विश्वताइवान ने चीन के संभावित हवाई हमले को देखते हुए किया बचाव अभ्यास, जारी किया 'मिसाइल अलर्ट'

अन्य खेलस्पेन ने विश्व कप क्वालीफायर में जॉर्जिया को हराया

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका