"ताइवान बिकाऊ नहीं है", विदेश मंत्री जोसेफ वू ने एलन मस्क द्वारा ताइवान को चीन का हिस्सा बताने पर लगाई फटकार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 14, 2023 11:16 AM2023-09-14T11:16:41+5:302023-09-14T11:21:06+5:30

ताइवान ने अमेरिकी उद्योगपति और सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स'के मालिक एलन मस्क द्वारा ताइवान को चीन का अभिन्न हिस्सा बताने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ताइवान बिकाऊ नहीं है।

"Taiwan is not for sale", Foreign Minister Joseph Wu rebuked Elon Musk for calling Taiwan a part of China | "ताइवान बिकाऊ नहीं है", विदेश मंत्री जोसेफ वू ने एलन मस्क द्वारा ताइवान को चीन का हिस्सा बताने पर लगाई फटकार

फाइल फोटो

Highlightsताइवान ने अमेरिकी उद्योगपति और 'एक्स' के मालिक एलन मस्क को लगाई कड़ी फटकारताइवान के विदेश मंत्री ने मस्क द्वारा उसे चीन का हिस्सा बताने पर कहा कि ताइवान बिकाऊ नहीं हैविदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि मस्क का दावा कि ताइवान चीन का अंग है, बेहद आपत्तिजनक है

ताइपे: ताइवान ने अमेरिकी उद्योगपति और सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' के मालिक एलन मस्क की बेहद जमकर आलोचना की है। ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने बुधवार देर एलन मस्क द्वारा ताइवान को चीन का अभिन्न हिस्सा बताने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ताइवान बिकाऊ नहीं है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार विदेश मंत्री जोसेफ ने मस्क को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मस्क का दावा कि ताइवान चीन का अभिन्न अंग है, बेहद गलत और आपत्तिजनक हैं।

सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर जोसेफ ने मस्क को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "एलन मस्क का विचार बीजिंग की तरह है, जिसके तहत वो ताइवान को चीन के साथ फिर से मिलाने की बात कर रहे हैं। उनके दृष्टिकोण से शायद ताइवान चीन के अभिन्न अंग की तरह है लेकिन अमेरिकी फ्लीट ने प्रशांत में बलपूर्वक चीन के जबरन पुनर्मिलन प्रयास को रोका गया है।"

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने एक्स पर एक पोस्ट में जवाब लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि मस्क चीन से अपने लोगों के लिए एक्स को खोलने के लिए ऐसा कह सकते हैं क्योंकि चीन ने फेसबुक और एक्स जैसे पश्चिमी देश के प्रमुख सोशल मीडिया को ब्लॉक कर दिया है।

वू ने कहा, "शायद उन्हें लगता है कि इस पर प्रतिबंध लगाना एक अच्छी नीति है, जैसे रूस के खिलाफ यूक्रेन के जवाबी हमले को विफल करने के लिए स्टार लिंक को बंद करना पड़ा।"

उन्होंने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के संक्षिप्त नाम लेते हुए मस्क से कहा, "सुनो, ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है और निश्चित रूप से बिकाऊ नहीं है!"

ताइवान की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार चीन के संप्रभुता के दावों को दृढ़ता से खारिज करती है और उसका मानना है कि केवल ताइवान के लोग ही अपना भविष्य तय कर सकते हैं।

मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है कि एलन मस्क ने अपने बयान से पहली बार ताइवान को नाराज़ किया है। इससे पहले पिछले अक्टूबर में उन्होंने ताइवान को सुझाव दिया था कि वह अपने नियंत्रण कुछ हिस्सा बीजिंग को सौंपकर चीन और ताइवान के बीच तनाव को हल कर सकता है, जिस पर ताइवान ने उस समय भी मस्त को कड़ी फटकार लगाई थी।

Web Title: "Taiwan is not for sale", Foreign Minister Joseph Wu rebuked Elon Musk for calling Taiwan a part of China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे