Coronavirus: चीन में मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि पर WHO ने कहा- बाद में अन्य देश भी करेंगे संशोधन

By भाषा | Published: April 18, 2020 09:48 AM2020-04-18T09:48:35+5:302020-04-18T09:48:35+5:30

वुहान से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) का कहना है कि चीन की तरह कई देश संक्रमण को नियंत्रित करने के बाद अपनी मृतक संख्या को संशोधित कर सकते हैं क्योंकि हर मामले और हर मौत को संक्रमण जारी रहने के दौरान पहचानना चुनौतीपूर्ण होता है।

Like China, other countries will also amend the death toll: WHO | Coronavirus: चीन में मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि पर WHO ने कहा- बाद में अन्य देश भी करेंगे संशोधन

WHO ने कहा- चीन की तरह अन्य देश भी मृतक संख्या में करेंगे संशोधन! (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को नियंत्रित करने के बाद कई देश चीन की तरह अपनी मृतक संख्या को संशोधित कर सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने शु्क्रवार को कहा कि वुहान (Wuhan) में संक्रमण बहुत तेजी से फैला और प्राधिकारियों के लिए हर मौत एवं संक्रमण के मामले को दर्ज करना मुश्किल हो गया। वुहान में प्राधिकारियों ने शुरुआत में इस संक्रमण पर पर्दा डालने की कोशिश की थी। 

इस संक्रमण को लेकर ऑनलाइन सचेत करने वाले चिकित्सकों को सजा दी गई थी और संक्रमण के मामले दर्ज करने को लेकर सरकार पर सवाल उठते रहे हैं क्योंकि उसने गणना के अपने मापदंडों को बार-बार बदला है।

कोविड-19 (COVID-19) संबंधी तकनीकी मामलों के लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) का नेतृत्व कर रही मारिया वान केरखोव ने कहा, 'संक्रमण जारी रहने के दौरान हर मामले और हर मौत को पहचानना चुनौतीपूर्ण होता है।' उन्होंने यहां एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरा अनुमान है कि कई देशों में ऐसी ही स्थिति पैदा होगी, जब उन्हें पीछे मुड़कर अपने रिकॉर्ड की समीक्षा करनी होगी और देखना होगा: क्या हमने सभी मामलों को पहचाना?' 

उन्होंने कहा कि वुहान में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर काम का बहुत दबाव था, कुछ मरीजों की घर में ही मौत हो गई और अन्य लोग अस्थायी केंद्रों में थे। चिकित्साकर्मियों का ध्यान मरीजों के उपचार पर था, इसलिए उन्होंने समय पर कागजी काम नहीं किया। डब्ल्यूएचओ में आपात मामलों के निदेशक माइकल रेयान ने कहा, 'सभी देश ऐसी स्थिति का सामना करेंगे।' लेकिन उन्होंने देशों से जल्द से जल्द सटीक आंकड़े मुहैया कराने की अपील की। 

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 मामलों के आंकड़े छिपाने को लेकर हो रही अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बीच चीन ने मृतकों की संख्या में शुक्रवार को संशोधन किया। चीन ने कोरोना वायरस के उत्पत्ति केंद्र वुहान शहर में मृतकों की संख्या में 1,290 का इजाफा किया, जिससे चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,632 हो गई। 

वुहान में 16 अप्रैल तक कोरोना वायरस के पुष्ट किए गए कुल मामलों में 325 की वृद्धि की गयी जो बढ़कर 50,333 हो गए और मृतकों की संख्या में 1,290 की वृद्धि की गयी। इस तरह कोरोना वायरस से मौतों की पुष्टि के बाद मृतक संख्या 3,869 हो गई। संशोधित आंकड़े के मुताबिक चीन में कोविड-19 से हुई मौतों की कुल संख्या बढ़कर 4,632 हो गई है। कुल मामलों की संख्या भी बढ़कर 82,692 हो गई।

Web Title: Like China, other countries will also amend the death toll: WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे