लीबिया: दोहरे कार बम धमाके में 33 की मौत, पहला विस्फोट मस्जिद के सामने, नमाजी आए चपेट में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 24, 2018 14:48 IST2018-01-24T14:45:37+5:302018-01-24T14:48:45+5:30

लीबिया में हुए कार बम धमाकों की अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

libya double car bomb blast: 33 Died, many more injured | लीबिया: दोहरे कार बम धमाके में 33 की मौत, पहला विस्फोट मस्जिद के सामने, नमाजी आए चपेट में

लीबिया: दोहरे कार बम धमाके में 33 की मौत, पहला विस्फोट मस्जिद के सामने, नमाजी आए चपेट में

लीबिया के बेनगाजी शहर को दहलाने वाले दोहरे कार बम विस्फोट में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में एक सैन्य अधिकारी की भी मौत हो गई जबकि उसका एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गया। अस्पताल के एक अधिकारी फादिया अल-बरगाथी ने समाचार शिन्हुआ को बताया, "मृतकों का आंकड़ा केवल अल-जला अस्पताल से आया है। कई घायलों को शहर के अन्य अस्पतालों व क्लीनिक्स में भर्ती किया गया है।"  अल-बरघाती ने पुष्टि की कि अस्पताल में अब तक 22 शवों और 21 घायलों को लाया जा चुका है।

पूर्वी लीबियाई शहर बेनगाजी के सलमानी जिले में मंगलवार (23 जनवरी) रात दो कार बम विस्फोट हुए। पहला कार बम विस्फोट एक मस्जिद के सामने उस समय हुआ जब रात की नमाज के बाद लोग मस्जिद से बाहर आ रहे थे। घटनास्थल पर जैसे ही एंबुलेंस पहुंची, उसी जगह पर एक और कार बम विस्फोट हो गया। फिलहाल इस हमले की किसी आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

सेना के विशेष बल के प्रवक्ता मिलुद अल-जवई ने मीडिया को बताया कि विशेष जांच इकाई के कमांडर अहमद अली अल-फितौरी भी हमले में मारे गए लोगों में शामिल हैं। लीबियाई खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल महदी अल-फलाह पहले विस्फोट में घायल हो गए। 

Web Title: libya double car bomb blast: 33 Died, many more injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे