अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों को निकाला गया: बोरिस जॉनसन

By भाषा | Updated: August 26, 2021 20:54 IST2021-08-26T20:54:50+5:302021-08-26T20:54:50+5:30

Large numbers of people evacuated from Afghanistan: Boris Johnson | अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों को निकाला गया: बोरिस जॉनसन

अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोगों को निकाला गया: बोरिस जॉनसन

(अदिति खन्ना) लंदन, 26 अगस्त (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि काबुल हवाई अड्डे से निकासी की पात्रता रखने वाले बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से रवाना हो चुके हैं। इससे पहले, ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आसन्न’ हमला किए जाने की ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया रिपोर्ट है। इसकी पृष्ठभूमि में जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार अफगानिस्तान से बचे हुए लोगों को निकालने के लिए ‘‘हर संभव प्रयास’’ करेगी। उत्तर लंदन में ब्रिटिश सेना के स्थायी संयुक्त मुख्यालय के अपने दौरे में संवाददाताओं से बातचीत में जॉनसन ने यह कहा। यहां उन्होंने अफगानिस्तान में बचाव अभियानों में शामिल सैनिकों से मुलाकात की और कहा, ‘‘ब्रिटेन के सैनिक करीब 15,000 लोगों को वहां से निकाल चुके हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसे ज्यादातर लोगों को अफगानिस्तान से निकाल लिया है जिनके हम अहसानमंद हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने बहुत कम समय में लोगों को वहां से निकाला है और मैं मानता हूं कि इसकी सभी सराहना कर रहे होंगे। हम अन्य लोगों को निकालने के लिए भी हर संभव प्रयास करेंगे।’’अमेरिकी बलों के काबुल हवाईअड्डा छोड़ने की समयसीमा 31 अगस्त है और राष्ट्रपति जो बाइडन ने जॉनसन समेत अन्य सहयोगियों के समयसीमा बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। जॉनसन ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी समयसीमा के खत्म होने का मतलब ब्रिटेन के प्रयासों का समापन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हवाई मार्ग से लोगों को निकालने का तो यह ‘‘पहला चरण’’ है। तालिबान द्वारा नागरिकों के लिए निकास मार्गों को अवरूद्ध करने के खतरे के बीच जॉनसन ने समूह को चेतावनी दी कि बाकी की दुनिया के साथ जुड़े रहने के लाभों को उठाने के लिए उन्हें लोगों को अफगानिस्तान से निकलने की अनुमति देनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Large numbers of people evacuated from Afghanistan: Boris Johnson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे